{"_id":"643dc48990b1e4442102bc93","slug":"customs-officials-arrested-a-foreign-national-with-heroin-worth-rs-16-8-crore-at-mumbai-airport-2023-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai airport: सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई हवाई अड्डे से 16.8 करोड़ की हेरोइन की जब्त, विदेशी नागरिक गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai airport: सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई हवाई अड्डे से 16.8 करोड़ की हेरोइन की जब्त, विदेशी नागरिक गिरफ्तार
पीटीआई, मुंबई
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Tue, 18 Apr 2023 03:43 AM IST
सार
सीमा शुल्क विभाग की टीम ने जांच के लिए युगांडा के एंतेबे से आए विदेशी नागरिक को रोका था। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 16.8 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की।
विज्ञापन
हेरोइन (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
सीमा शुल्क विभाग की टीम ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 16.8 करोड़ रुपये मूल्य की 2.4 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। मौके से विभागीय टीम ने एक विदेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया है। सोमवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, जानकारी मिली थी कि मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर सीमा शुल्क विभाग की टीम अलर्ट हो गई। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने जांच के लिए युगांडा के एंतेबे से आए विदेशी नागरिक को रोका था। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 16.8 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की।
जांच के दौरान सीमा शुल्क कर्मियों ने पाया कि दवा को एक गत्ते के डिब्बे में छुपा कर रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि यात्री को एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Trending Videos
अधिकारी के अनुसार, जानकारी मिली थी कि मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर सीमा शुल्क विभाग की टीम अलर्ट हो गई। सीमा शुल्क विभाग की टीम ने जांच के लिए युगांडा के एंतेबे से आए विदेशी नागरिक को रोका था। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 16.8 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान सीमा शुल्क कर्मियों ने पाया कि दवा को एक गत्ते के डिब्बे में छुपा कर रखा गया था। अधिकारी ने कहा कि यात्री को एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।