सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cyclone Montha wreaks havoc in Andhra, Odisha, Bengal; 2 dead, crops destroyed, heavy rain alert

मोंथा तूफान का कई राज्यों में कहर: आंध्र में दो की मौत, 1.5 लाख एकड़ फसल तबाह; बंगाल-ओडिशा में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 30 Oct 2025 06:34 AM IST
विज्ञापन
सार

चक्रवात मोंथा ने आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में भारी तबाही मचाई है। तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 1.5 लाख एकड़ से अधिक फसलें नष्ट हो गईं। ओडिशा, बंगाल और तेलंगाना में लगातार भारी बारिश जारी है।

Cyclone Montha wreaks havoc in Andhra, Odisha, Bengal; 2 dead, crops destroyed, heavy rain alert
चक्रवात मोंथा - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चक्रवात मोंथा के कारण आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश में दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ लाख एकड़ में खड़ी फसल बर्बाद हो गई। चक्रवात का असर तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित कुछ अन्य राज्यों पर भी पड़ा। मोंथा मंगलवार देर रात आंध्र के तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। लेकिन उससे पहले भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, मकान ढह गए और सड़कों पर पानी भर गया। बिजली की आपूर्ति और यातायात प्रभावित हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने दो दिनों तक आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी तटीय क्षेत्रों में हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।



चक्रवात मंगलवार मध्य रात्रि को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया। मोन्था, जिसका अर्थ खुशबूदार फूल होता है, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पश्चिमी गोदावरी जिले के नरसापुर के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर गया। राज्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम लगातार पुनर्वास कार्य में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तूफान से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतने के कारण कम नुकसान हुआ। उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित कोनासीमा जिले के गांवों में राहत शिविरों का भी दौरा किया और वहां प्रत्येक परिवार को 25 किलो चावल, अन्य जरूरी वस्तुएं और 3,000 रुपये नकद दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए बहुत बड़ी आपदा है, लेकिन एहतियात बरतने के कारण हम नुकसान कम करने में सफल रहे। सरकार ने 1.8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा।

तेलंगाना में भारी बारिश, छह जिलों के लिए रेड अलर्ट
चक्रवात के असर से आंध्र प्रदेश से सटे तेलंगाना में बुधवार को भारी बारिश हुई। बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले वारंगल, जनगांव, हनुमाकोंडा, महबूबाबाद, करीमनगर, सिद्दीपेट, यदाद्री भुवनगिरी, सूर्यापेट, नलगोंडा, खम्मम, भद्रादि कोठागुडेम, नगरकुरनूल, पेद्दापल्ली और हैदराबाद रहे। मौसम विभाग ने वारंगल, हनुमाकोंडा, महबूबाबाद, जनगांव, सिद्दीपेट और यदाद्री भुवनगिरी जिलों के लिए बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया है। उसने बताया कि इन जिलों में गरज के साथ बौछार पड़ सकती है और कुछ जिलों में 40 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

नलगोंडा में स्कूल में 500 बच्चे फंसे
नलगोंडा जिले में एक आवासीय स्कूल में 500 बच्चे और 26 शिक्षक और कर्मचारी फंस गए। बाद में उन्हें निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं महबूबाबाद जिले में यार्ड में पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द कर दिया गया और दूसरे रास्ते से निकाला गया।

ये भी पढ़ें:- Delhi: वायु प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए एनडीएमसी ने दोगुना किया पार्किंग शुल्क, ग्रेप 2 के तहत उठाया कदम

बंगाल में आज भी बारिश का अलर्ट
कोलकाता। चक्रवात मोंथा के कमजोर पड़ने के बाद शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने मुताबिक मौसम प्रणाली उत्तर-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ रही है और इसलिए दक्षिण बंगाल में हल्के से सामान्य बारिश होने के आसार हैं। वहीं, दक्षिण 24 परगना, पूरबा और पश्चिम मेदनीपुर, झारग्राम, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूरबा बर्धमान और पुरुलिया जिलों में शुक्रवार तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। ब्यूरो

ओडिशा में 2,000 गर्भवती महिलाओं को प्रसूति गृह में रखा गया
ओडिशा में 25 जगहों पर भारी बारिश हुई। चक्रवात के असर से बचाने के लिए 2,000 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को प्रसूती गृहों में भर्ती कराया गया। चक्रवात बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले पहुंचा और यहां समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं। हवा की रफ्तार 80-100 किमी प्रति घंटे पहुंच गई है। मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि गजपति जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां 150.5 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed