{"_id":"69120c36236a9430fa0cc862","slug":"delhi-blast-home-minister-statement-blast-near-red-fort-explosion-occurred-i-20-car-investigation-underway-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: लाल किले के पास धमाके पर गृह मंत्री का पहला बयान, आई-20 कार में हुआ धमाका; हर एंगल से हो रही जांच","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Blast: लाल किले के पास धमाके पर गृह मंत्री का पहला बयान, आई-20 कार में हुआ धमाका; हर एंगल से हो रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 10 Nov 2025 09:31 PM IST
सार
Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा कि उन्होंने गृह मंत्री और अन्य अधिकारियों से जानकारी ली है। प्रभावितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
दिल्ली कार धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बयान
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में लाल किले के पास धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह घायलों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा कि उन्होंने गृह मंत्री और अन्य अधिकारियों से जानकारी ली है। प्रभावितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले गृह मंत्री शाह ने मामले की पूरी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि आज शाम करीब सात बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ। इस विस्फोट में कुछ राहगीर घायल हुए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे गृहमंत्री
आगे उन्होंने कहा कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं- अमित शाह
आगे गृह मंत्री ने कहा कि मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।
पुलिस आयुक्त से बात कर ली थी जानकारी
घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जांच में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए। इस बीच एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हैं। गृह मंत्री आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में थे और हालात की निगरानी खुद कर रहे थे।
दिल्ली कार धमाके में क्या-क्या हुआ?
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में तेज विस्फोट हुआ, जिसमें कई वाहन जलकर खाक हो गए और कई लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट उस व्यस्त शाम को हुआ जब इलाका लोगों से भरा हुआ था। इस धमाके में घायल हुए लोगों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए।
Trending Videos
इससे पहले गृह मंत्री शाह ने मामले की पूरी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि आज शाम करीब सात बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ। इस विस्फोट में कुछ राहगीर घायल हुए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल पर पहुंचे गृहमंत्री
आगे उन्होंने कहा कि विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं।
एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं- अमित शाह
आगे गृह मंत्री ने कहा कि मैंने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।
#WATCH | Delhi: Blast near Red Fort Metro Station | Union Home Minister Amit Shah reaches Lok Nayak Hospital pic.twitter.com/aqqrPHhedB
— ANI (@ANI) November 10, 2025
पुलिस आयुक्त से बात कर ली थी जानकारी
घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जांच में किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए। इस बीच एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हैं। गृह मंत्री आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में थे और हालात की निगरानी खुद कर रहे थे।
दिल्ली कार धमाके में क्या-क्या हुआ?
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में तेज विस्फोट हुआ, जिसमें कई वाहन जलकर खाक हो गए और कई लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट उस व्यस्त शाम को हुआ जब इलाका लोगों से भरा हुआ था। इस धमाके में घायल हुए लोगों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए।