सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Devendra Fadnavis says ATS probing terror funds use in polls, claims 'foreign interference' evidence

Politics: 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आतंकी फंड के इस्तेमाल की हो रही जांच'; फडणवीस ने विपक्ष पर लगाया आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 19 Dec 2024 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार

विधानसभा में बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि वह विपक्ष की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि देश में अशांति पैदा करने के लिए वे किसको अपना कंधा दे रहे हैं।

Devendra Fadnavis says ATS probing terror funds use in polls, claims 'foreign interference' evidence
देवेंद्र फडणवीस। - फोटो : एक्स/@Dev_Fadnavis

विस्तार
Follow Us

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आतंकी फंड के इस्तेमाल की जांच एटीएस कर रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने राज्य चुनाव जीतने के लिए सभी तरीकों का इस्तेमाल किया। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के सबूत हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ता हाल के विधानसभा चुनावों में आतंकी फंड के इस्तेमाल की जांच कर रहा है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


विधानसभा में बोलते हुए सीएम ने मालेगांव के एक मामले जिसकी जांच चल रही हैं, के साथ ही नेपाल में हुई एक बैठक का भी जिक्र किया। इस बैठक में ईवीएम को हटाने और चुनावों में मतपत्रों की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया गया था। फडणवीस ने कहा कि वह विपक्ष की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि देश में अशांति पैदा करने के लिए वे किसको अपना कंधा दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए वोट जिहाद की बात कही गई। इसी साल मालेगांव में कुछ युवाओं ने पुलिस से शिकायत की कि उनके खातों में 114 करोड़ रुपये बेनामी रकम जमा हो रही है। इसका आरोपी सिराज है। मोहम्मद सिराज ने मालेगांव में नासिक मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक में 14 खाते खोलने के लिए 14 व्यक्तियों के आधार और पैन विवरण के उपयोग किया था। इस तरीके से जमा किए गए 114 करोड़ रुपये सिराज मोहम्मद और 21 अन्य खातों में भेजे गए थे। इसकी जांच चल रही थी। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल मालेगांव तक ही सीमित नहीं है, बल्कि 21 राज्यों में फैला हुआ है, जिसमें 201 खातों में 1000 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।

फड़णवीस ने कहा कि 1000 करोड़ रुपये में से 600 करोड़ रुपये दुबई भेजे गए और 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल महाराष्ट्र चुनाव में विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया गया। एटीएस इसे आतंकी फंडिंग के हिस्से के रूप में जांच कर रही है। भारतीय चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप के सबूत थे। विपक्ष अपने कंधों का इस्तेमाल किसी और को करने की इजाजत दे रहा है।

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस साल 15 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक बैठक हुई, जिसमें (राहुल गांधी के नेतृत्व वाली) भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले कुछ संगठनों ने भाग लिया और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का विरोध और मतपत्रों की शुरूआत जैसे मुद्दों पर चर्चा की।  

उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस-राकांपा (अविभाजित) ने महाराष्ट्र में शासन किया था और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) केंद्र में सत्ता में था, तब भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले 180 संगठनों में से चालीस को फ्रंटल संगठनों के रूप में नामित किया गया था। इन संगठनों ने विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी के लिए प्रचार किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed