{"_id":"5ba7d1ec867a557e9f67d033","slug":"devendra-fadnavis-says-lord-ganesha-does-not-need-dj","type":"story","status":"publish","title_hn":"महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बोले- भगवान गणेश को डीजे की जरूरत नहीं ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बोले- भगवान गणेश को डीजे की जरूरत नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुम्बई
Updated Sun, 23 Sep 2018 11:18 PM IST
विज्ञापन
देवेंद्र फड़णवीस
विज्ञापन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणेश महोत्सव के दौरान डीजे और डोल्बी साउंड पर रोक के निर्णय को सही ठहराते हुए रविवार को कहा कि भगवान गणेश को ऐसे उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों की जरूरत नहीं है। डीजे और डोल्बी ध्वनि प्रणालियों पर सरकार के रोक से कुछ गणेश मंडलों में रोष उत्पन्न हुआ है लेकिन बम्बई उच्च न्यायालय ने इस सप्ताह के शुरू में इस रोक को बरकरार रखा था।
फडणवीस ने यहां मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद संवाददाताओं से कहा कि भगवान गणेश को डीजे..डोल्बी की जरूरत नहीं है, यह हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूरत बन गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पारंपरिक संगीत यंत्र अधिक आनंदायक होते हैं। अधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है। मेरा मानना है कि धूमधाम कम नहीं होना चाहिए लेकिन हमें पर्यावरण और परंपराओं के बारे में भी सोचना चाहिए।’’
(इनपुट-भाषा )
Trending Videos
फडणवीस ने यहां मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद संवाददाताओं से कहा कि भगवान गणेश को डीजे..डोल्बी की जरूरत नहीं है, यह हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूरत बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, ‘‘पारंपरिक संगीत यंत्र अधिक आनंदायक होते हैं। अधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है। मेरा मानना है कि धूमधाम कम नहीं होना चाहिए लेकिन हमें पर्यावरण और परंपराओं के बारे में भी सोचना चाहिए।’’
(इनपुट-भाषा )