नागरिकता कानून : बेटी की वायरल पोस्ट पर बोले गांगुली, सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया के छात्रों के साथ पुलिस की मारपीट का मामला देशभर में जंगल की आग की तरह फैल गया है। तमाम लोग अपना विरोध जता रहे हैं। इन सब के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी चर्चा बटोर रही है। वहीं, सौरव गांगुली ने भी सना की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखने की अपील की है।
गांगुली ने कहा, सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें
इस स्टोरी में सना ने कथित तौर पर लेखक खुशवंत सिंह की किताब के अंश के माध्यम से देश में मौजूदा हालत पर निशाना साधा है और अपना विरोध जताया है। हालांकि अब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट नहीं दिख रही है। मगर सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट का स्क्रीन शॉट काफी वायरल हो रहा है।
साल 2003 में खुशवंत सिंह की किताब 'द एंड आफ इंडिया' प्रकाशित हुई थी। वायरल पोस्ट के मुताबिक इस किताब के जो अंश सना ने साझा किए हैं। उसमें लिखा है, 'हर फांसीवाद शासन को अपने आदेशों का पालन करने के लिए समुदाय और समूहों की जरूरत होती है। मगर यह यहीं पर नहीं रुकता। घृणा के आधार पर तैयार आंदोलन डर और संघर्ष दिखाकर ही आगे बढ़ाया जा सकता है।'
BCCI President @SGanguly99's daughter Sana Ganguly just won my heart by this post. Incredible maturity from an 18 year old. pic.twitter.com/wQN5eyfY6G
— Aparna (@chhuti_is) December 17, 2019
BCCI President @SGanguly99's daughter Sana Ganguly just won my heart by this post. Incredible maturity from an 18 year old. pic.twitter.com/wQN5eyfY6G
— Aparna (@chhuti_is) December 17, 2019
गांगुली ने कहा, सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें
वहीं, सौरव गांगुली ने अपनी बेटी की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपील की कि सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें। गांगुली ने ट्वीट किया, 'कृपया सना को ऐसे मुद्दों से दूर रखें.. यह पोस्ट सच नहीं है। राजनीति के बारे में कुछ जानने के लिए अभी वह बहुत छोटी है।'Please keep Sana out of all this issues .. this post is not true .. she is too young a girl to know about anything in politics
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) December 18, 2019
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.