{"_id":"67f7994a90ebaf7a4a0f66fa","slug":"diplomatic-success-sandeep-did-his-duty-father-of-late-major-sandeep-unnikrishnan-on-tahawwur-rana-2025-04-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tahawwur In India: बलिदानी मेजर संदीप के पिता बोले- बेटे ने कर्तव्य निभाया, राणा का प्रत्यर्पण राजनयिक सफलता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tahawwur In India: बलिदानी मेजर संदीप के पिता बोले- बेटे ने कर्तव्य निभाया, राणा का प्रत्यर्पण राजनयिक सफलता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 10 Apr 2025 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई में आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को बलिदानी एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता के. उन्नीकृष्णन ने राजनयिक सफलता बताया है। वहीं अपने बेटे को हमले के पीड़ित कहे जाने पर उन्होंने कहा कि वो उस समय अपना कर्तव्य निभा रहा था।

तहव्वुर राणा / के. उन्नीकृष्णन, मेजर संदीप के पिता
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए बलिदान हुए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता के. उन्नीकृष्णन ने कहा कि मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत की 'कूटनीतिक सफलता' है। मेजर के पिता ने कहा, 'अमेरिका की सहमति के बाद उसे वापस लाने की बात चल रही थी, वह केवल एक कड़ी है। यह कूटनीतिक सफलता है जो भारत को लंबे समय के बाद मिली है। यह कोई अंतिम बात या बड़ी उपलब्धि नहीं है; इसमें बहुत सी परतें हैं जिन्हें हमें हासिल करना है। एक आम आदमी के लिए, वह एक कड़ी था। जब डेविड कोलमैन हेडली भारत में था, तब उसने 231 कॉल किए थे। सारे सबूत यहां मौजूद हैं। यह (राणा) एक विद्वान व्यक्ति है जो अकेले ही सब कुछ संभाल सकता है। देखते हैं इससे क्या निकलता है।'
यह भी पढ़ें - Maharashtra: सरपंच हत्याकांड के मुख्य आरोपी कराड ने खटखटाया अदालत का दरवाजा, सभी आरोपों से बरी करने की मांग की
'संदीप पीड़ित नहीं, वो अपना कर्तव्य निभा रहा था'
वहीं उन्होंने आगे कहा कि संदीप 26/11 का पीड़ित नहीं था; वह एक सुरक्षाकर्मी था जो हमले के दौरान ड्यूटी पर था। वह भारतीय लोगों का मुश्किल वक्त में हाथ था। असली पीड़ित वे लोग हैं जिन्होंने पीड़ित हुए। हमले में किसने अपनी जान गंवाई? वह पीड़ित नहीं था क्योंकि उसने अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कहा, अगर उसने मुंबई में ऐसा नहीं किया होता, तो वह कहीं और करता। वह अपना कर्तव्य निभा रहा था।
यह भी पढ़ें - Tahawwur Rana: पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर से पल्ला झाड़ा; कहा- वह साफ तौर पर कनाडाई नागरिक
तहव्वुर राणा को फांसी देने की मांग
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में अपनी गवाही के दौरान आतंकवादी अजमल कसाब की पहचान करने वाली एक प्रमुख गवाह और आतंकवाद पीड़ित देविका नटवरलाल रोटावन ने तहुव्वर राणा के लिए मौत की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, 'तहव्वुर राणा को भारत लाया जाना भारत सरकार के लिए एक बड़ी जीत है। हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान में मौजूद अन्य आतंकवादी मास्टरमाइंड को भी भारत लाया जाना चाहिए और उन्हें मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए।'
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Maharashtra: सरपंच हत्याकांड के मुख्य आरोपी कराड ने खटखटाया अदालत का दरवाजा, सभी आरोपों से बरी करने की मांग की
विज्ञापन
विज्ञापन
'संदीप पीड़ित नहीं, वो अपना कर्तव्य निभा रहा था'
वहीं उन्होंने आगे कहा कि संदीप 26/11 का पीड़ित नहीं था; वह एक सुरक्षाकर्मी था जो हमले के दौरान ड्यूटी पर था। वह भारतीय लोगों का मुश्किल वक्त में हाथ था। असली पीड़ित वे लोग हैं जिन्होंने पीड़ित हुए। हमले में किसने अपनी जान गंवाई? वह पीड़ित नहीं था क्योंकि उसने अपना कर्तव्य निभाया। उन्होंने कहा, अगर उसने मुंबई में ऐसा नहीं किया होता, तो वह कहीं और करता। वह अपना कर्तव्य निभा रहा था।
यह भी पढ़ें - Tahawwur Rana: पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर से पल्ला झाड़ा; कहा- वह साफ तौर पर कनाडाई नागरिक
तहव्वुर राणा को फांसी देने की मांग
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मामले में अपनी गवाही के दौरान आतंकवादी अजमल कसाब की पहचान करने वाली एक प्रमुख गवाह और आतंकवाद पीड़ित देविका नटवरलाल रोटावन ने तहुव्वर राणा के लिए मौत की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा, 'तहव्वुर राणा को भारत लाया जाना भारत सरकार के लिए एक बड़ी जीत है। हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और पाकिस्तान में मौजूद अन्य आतंकवादी मास्टरमाइंड को भी भारत लाया जाना चाहिए और उन्हें मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन