सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Diwali gift giving banned in all central government ministries/departments, Finance Ministry orders

Central Govt: अब केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों में लगा दिवाली गिफ्ट पर बैन, वित्त मंत्रालय ने दिए आदेश

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जितेंद्र भारद्वाज Updated Mon, 22 Sep 2025 09:11 PM IST
सार

केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने सभी मंत्रालयों/विभागों में दिवाली गिफ्ट पर बैन लगा दिया है। इसे गैर जरूरी खर्च बताया है। दिवाली और दूसरे त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा को हतोत्साहित किया जाए।

विज्ञापन
Diwali gift giving banned in all central government ministries/departments, Finance Ministry orders
गिफ्ट - फोटो : instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने सभी मंत्रालयों/विभागों में दिवाली गिफ्ट पर बैन लगा दिया है। इसे गैर जरूरी खर्च बताया है। दिवाली और दूसरे त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा को हतोत्साहित किया जाए। यह आदेश वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के सचिव की सहमति से जारी किया गया है। इससे पहले भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार डॉ. सुमंत्र पाल की तरफ से केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसयू) के लिए यह आदेश जारी किया गया था। आर्थिक सलाहकार की तरफ से 17 सितंबर को लोक उद्यम विभाग (डीपीई) को कहा गया था कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में  दीवाली और दूसरे त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रथा पर रोक लगाई जाए। गिफ्ट से सरकारी खर्च बढ़ता है। आर्थिक सलाहकार द्वारा कहा गया कि अर्थव्यवस्था में जनता के संसाधनों का न्यायपूर्ण उपयोग हो, इसके लिए यह कदम उठाना जरुरी है। 

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

 

भारत सरकार में आर्थिक सलाहकार ने लोक उद्यम विभाग के चीफ एग्जीक्यूटिव को लिखे पत्र में कहा था यह देखने में आया है कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में दीवाली सहित दूसरे त्योहारों पर गिफ्ट देने की प्रेक्टिस है। अर्थव्यवस्था में पब्लिक रिसोर्स का न्यायपूर्ण इस्तेमाल हो, इसके लिए ऐसी प्रेक्टिस पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके चलते अब सभी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों से आग्रह किया गया है कि वे इस प्रेक्टिस को बंद कर दें। किसी भी त्योहार पर गिफ्ट का आदान प्रदान रोक दें। आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि इन दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। 



इसके दो दिन बाद वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के सचिव द्वारा सभी मंत्रालयों और विभागों के लिए यह आदेश जारी हो गया है। इस बाबत नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत' के अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल का कहना है कि वित्त मंत्रालय का ये निर्देश ठीक नहीं है। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में काम करने वाले कर्मचारियों को अगर दीवाली या दूसरे त्योहार पर गिफ्ट मिल जाता है तो इसमें क्या हर्ज है। यह एक बहुत छोटा सा टोकन होता है, लेकिन इसकी वैल्यू बड़ी होती है। कर्मचारी यह सोचता है कि उसके काम का सम्मान हो रहा है। उस छोटे से गिफ्ट से वह कर्मचारी दोगुने उत्साह से काम करता है। सरकार ने ऐसा आदेश जारी कर गलत किया है। ये कर्मियों का उत्साह तोड़ने वाला कदम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed