सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   DK Shivakumar said like to remain as party worker over Karnataka CM Post tussle Siddaramaiah Dinner Politics

Karnataka: 'मैं राहुल गांधी को परेशान नहीं करना चाहता', कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार ने क्यों कही ये बात?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Thu, 25 Dec 2025 08:41 AM IST
सार

कर्नाटक में कांग्रेस आलाकमान के दखल देने के बाद से ही सत्ता परिवर्तन को लेकर सार्वजनिक तौर पर दिए जा रहे बयानों पर ब्रेक लग गया है। हालांकि, सियासी गलियारों में अभी भी इस बात की सुगबुगाहट महसूस की जा रही है।

विज्ञापन
DK Shivakumar said like to remain as party worker over Karnataka CM Post tussle Siddaramaiah Dinner Politics
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक की सियासत में जारी कथित उथल-पुथल के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया। डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए 45 वर्षों तक परिश्रम किया है। उन्होंने आगे कहा कि वे सत्ता और पद हासिल करने के बजाय पार्टी कार्यकर्ता के रूप में रहना पसंद करेंगे।

Trending Videos


कर्नाटक भवन में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'मैंने 1980 से पार्टी के लिए लगातार काम किया है। मैं पार्टी कार्यकर्ता बने रहना चाहूंगा।' उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


'राहुल गांधी कल ही लौटे हैं और...', बोले डीके शिवकुमार
अगले साल मकर संक्रांति पर सत्ता परिवर्तन को लेकर लग रहे कयासों पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह चर्चा मीडिया में हो रही है। पार्टी या सरकार में ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे, तो शिवकुमार ने कहा, 'मैं इस बार पार्टी आलाकमान से नहीं मिल रहा हूं। राहुल गांधी कल ही लौटे हैं और मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहता हूं।'

'सीएम सिद्धारमैया से पूछिए' : कांग्रेस नेता
कर्नाटक सरकार में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री से पूछिए, वही इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।' उन्होंने एक मंझे हुए राजनेता की तरह केएन राजन्ना की ओर से राहुल गांधी को लिखे गए पत्रों से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी।

शिवकुमार से केएन राजन्ना ओर से राहुल गांधी को लिखे गए उन पत्रों के बारे में पूछा गया, जिनमें उनकी तरफ से संसदीय चुनाव के संचालन में हुई कमियों को उजागर किया गया था, तो शिवकुमार ने कहा, 'मेरे पास पर्याप्त अनुभव नहीं है, मैं पर्याप्त प्रशिक्षण लेकर वापस आऊंगा।'

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed