सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   TVK Chief Vijay Thalapathy says rallies scared DMK serious allegations BJP Tamil Nadu

Tamil Nadu: 'टीवीके की रैलियों से घबरा गए हैं सियासी विरोधी', बोले TVK चीफ विजय; डीएमके पर लगाए गंभीर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Thu, 25 Dec 2025 12:57 PM IST
सार

टीवीके चीफ विजय थलापति ने सत्ताधारी डीएमके के खिलाफ निशाना साधा। उन्होंने डीएमके पर भाजपा के सामने झुकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीवीके ही तमिलनाडु के लोगों के हितों की रक्षा करेगी।

विज्ञापन
TVK Chief Vijay Thalapathy says rallies scared DMK serious allegations BJP Tamil Nadu
टीवीके चीफ विजय थलापति। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता से नेता बने विजय थलापति ने डीएमके की ओर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा करते हुए दावा किया कि टीवीके की सफल बैठकों से उसके राजनीतिक विरोधी घबरा गए हैं। विजय ने कहा कि अब वे अपना असली चेहरा दिखाने लगे हैं। नवगठित पार्टी के टीवीके के संस्थापक विजय ने सत्ताधारी डीएमके पर तमिलनाडु में 'कमल' (भाजपा का चुनाव चिन्ह) को खिलने देने का आरोप लगाया और कहा कि द्रविड़ पार्टी ने 'सामान्य न्यूनतम एजेंडा' पर लोगों को गुमराह किया है।

Trending Videos


विजय ने कहा, 'हमें गिराने की नाकाम साजिश के बाद टीवीके ने कांचीपुरम, पुडुचेरी और इरोड में तीन सफल जनसभाएं देखीं। जो लोग हमें चुप कराना चाहते थे, वे हमारे साथ खड़े लोगों को देखकर घबरा गए हैं।' उन्होंने डीएमके के मुखपत्र मुरासोली में छपे एक लेख पर सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संपादकीय लेख का मकसद टीवीके को बदनाम करना और उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना था।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री स्टालिन का जिक्र कर विजय ने कही ये बात
अभिनेता ने शुक्रवार को दिए एक बयान में कहा, 'अब उनका असली चेहरा सामने आने लगा है। उनकी पार्टी के नेता, मुख्यमंत्री (एमके स्टालिन), बातें करते हैं और पत्थर फेंकते हैं, यह भूलकर कि वे आईने के सामने खड़े हैं।।' उन्होंने कहा, 'डीएमके ने तथाकथित सामान्य न्यूनतम एजेंडे से जनता को गुमराह किया और 1999 से 2003 तक (वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान) गुलाम बन गई। उन्होंने तमिलनाडु में कमल को खिलने दिया।'

ये भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: आग, चीखने की आवाजें और धमाका..., कर्नाटक सड़क हादसे के चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा

तमिलनाडु के लोगों से कर दी बड़ी अपील 
उन्होंने कहा कि टीवीके सदस्यों को डीएमके की बयानबाजी और एकतरफा भाषणों को नजरअंदाज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ हाथ मिलाकर उन्हें यह एहसास दिलाना चाहिए कि टीवीके ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो उनके हितों की रक्षा के लिए कोशिश करने के योग्य है।

इसी साल अभिनेता विजय की करूर रैली में हुए भगदड़ हादसे के बाद डीएमके ने थलापति के आड़े हाथों लिया था। डीएमके की ओर से विजय पर पुलिस की ओर से दी गई चेतावनी को नजरअंदाज करने का आरोप भी लगया गया। इस मामले में टीवीके के कुछ नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed