ट्रंप राष्ट्रपति भवन में चखेंगे दाल रायसीना और दम गोश्त बिरयानी, देखें पूरा मेन्यू
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया। भोज में शरीक होने के लिए भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को देरशाम पत्नी मेलानिया के साथ पहुंचे। उनके साथ बेटी इंवाका और अपने दामाद जेरेड कुशनर भी मौजूद थे।
भोज से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने अमेरिकी समकक्ष को दरबार हाल भी ले गए, जहां उन्होंने गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी का प्रतिमा देखी। दरबार हाल में भारत के अन्य नेताओं की तस्वीरें भी हैं। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी सविता भी उपस्थित थीं।
ट्रंप और उनकी पत्नी ने इस आतिथ्य सत्कार के लिए राष्ट्रपति कोविंद को धन्यवाद दिया। ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का यह आखिरी कार्यक्रम था।
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/sCYW8Uecej
— ANI (@ANI) February 25, 2020
राष्ट्रपति के मेन्यू में दाल से लेकर दम बिरयानी तक
Delhi: Menu of the dinner banquet at Rashtrapati Bhavan hosted in the honour of US President Donald Trump. pic.twitter.com/qcnwzWkJDz
— ANI (@ANI) February 25, 2020
‘देसी’ परिधान में छाईं इवांका ट्रंप
इस दौरान हुए समारोह में इवांका तो एकदम देसी अवतार में नजर आईं। समारोह में इवांका ने पश्चिम बंगाल के सिल्क से बनी खास सफेद शेरवानी पहनी, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही। इसे भारतीय फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे ने तैयार किया था। डोंगरे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेरवानी पहने इंवाका की तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
Delhi: US President Donald Trump and First Lady Melania Trump with President Ram Nath Kovind and his wife Savita Kovind at Rashtrapati Bhawan; Ivanka Trump and Jared Kushner also present pic.twitter.com/Bfb76TxKcI
— ANI (@ANI) February 25, 2020
यह शेरवानी मुर्शिदाबाद के सिल्क को हाथों से बुनकर तैयार की गई थी। डोंगरे ने बताया, यह डिजायन हमने 20 साल पहले तैयार किया गया और आज भी खूबसूरती के साथ प्रासंगिक बना हुआ है। इससे पहले सोमवार को मेलानिया ट्रंप के जंपसूट में भी भारतीय अक्स नजर आया था। उनकी कमर पर बंधा हरे रंग का कपड़ा भारतीय सिल्क और सोने के तारों से बना था।
राष्ट्रपति भवन में हुआ ट्रंप-मेलानिया का भव्य स्वागत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। अपनी पहली भारत यात्रा पर आए ट्रंप ने इस दौरान ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण भी किया।
राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप और मेलानिया की अगवानी की। इसके बाद ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में तीनों सेनाओं की मिलीजुली टुकड़ी के ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया।
मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए समारोह में ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कश्नर समेत की अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे। वहीं, भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन कार्यक्रम में शामिल हुए।