सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Donald Trump India Visit : Menu for US President dinner banquet at Rashtrapati Bhavan hosted

ट्रंप राष्ट्रपति भवन में चखेंगे दाल रायसीना और दम गोश्त बिरयानी, देखें पूरा मेन्यू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: योगेश साहू Updated Tue, 25 Feb 2020 10:07 PM IST
विज्ञापन
Donald Trump India Visit : Menu for US President dinner banquet at Rashtrapati Bhavan hosted
राष्ट्रपति भवन में आयोति भोज में शरीक होने पत्नी मेलानिया के साथ पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। - फोटो : ANI
विज्ञापन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ट्रंप के सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया। भोज में शरीक होने के लिए भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को देरशाम पत्नी मेलानिया के साथ पहुंचे। उनके साथ बेटी इंवाका और अपने दामाद जेरेड कुशनर भी मौजूद थे।

Trending Videos


भोज से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने अमेरिकी समकक्ष को दरबार हाल भी ले गए, जहां उन्होंने गौतम बुद्ध की पांचवीं सदी का प्रतिमा देखी। दरबार हाल में भारत के अन्य नेताओं की तस्वीरें भी हैं। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद की पत्नी सविता भी उपस्थित थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप और उनकी पत्नी ने इस आतिथ्य सत्कार के लिए राष्ट्रपति कोविंद को धन्यवाद दिया। ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का यह आखिरी कार्यक्रम था।
 


राष्ट्रपति के मेन्यू में दाल से लेकर दम बिरयानी तक

राष्ट्रपति भवन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सम्मान में आयोजित भोज के लिए विशेष व्यंजन बनवाए गए थे। इसमें शाकाहार के साथ मांसाहार को भी शामिल किया गया था। शाकाहार में मुख्य रूप दाल रायसीना, जरखेज जमीन, मौसमी सब्जी, अंजीर मलाई कोफ्ता, देग बिरयानी, शीरमाल, मिस्सी रोटी, नान, तंदूरी रोटी, मैथी कुल्चा आदि शामिल थे। वहीं मांसाहार में दम गोश्त बिरयानी, रोगिनीग्रेवी वाली रान आलिशान को शामिल किया गया था। स्नैक्स के तौर पर काजू स्पाइज्ड सेल्मन (एक तरह की मछली) परोसी गई।




‘देसी’ परिधान में छाईं इवांका ट्रंप

इस दौरान हुए समारोह में इवांका तो एकदम देसी अवतार में नजर आईं। समारोह में इवांका ने पश्चिम बंगाल के सिल्क से बनी खास सफेद शेरवानी पहनी, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित रही। इसे भारतीय फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे ने तैयार किया था। डोंगरे ने अपने इंस्टाग्राम पर शेरवानी पहने इंवाका की तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
 



यह शेरवानी मुर्शिदाबाद के सिल्क को हाथों से बुनकर तैयार की गई थी। डोंगरे ने बताया, यह डिजायन हमने 20 साल पहले तैयार किया गया और आज भी खूबसूरती के साथ प्रासंगिक बना हुआ है। इससे पहले सोमवार को मेलानिया ट्रंप के जंपसूट में भी भारतीय अक्स नजर आया था। उनकी कमर पर बंधा हरे रंग का कपड़ा भारतीय सिल्क और सोने के तारों से बना था। 

राष्ट्रपति भवन में हुआ ट्रंप-मेलानिया का भव्य स्वागत 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। अपनी पहली भारत यात्रा पर आए ट्रंप ने इस दौरान ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण भी किया।

राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप और मेलानिया की अगवानी की। इसके बाद  ट्रंप ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में तीनों सेनाओं की मिलीजुली टुकड़ी के ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया।

मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए समारोह में ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कश्नर समेत की अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे। वहीं, भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन कार्यक्रम में शामिल हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed