सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Donald Trump India Visit : US President press conference Kashmir India Pakistan read 10 big things

ट्रंप बोले- सीएए भारत का मामला, धार्मिक आजादी पर कर रहा है अच्छा काम...10 बड़ी बातें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: योगेश साहू Updated Tue, 25 Feb 2020 06:45 PM IST
विज्ञापन
Donald Trump India Visit : US President press conference Kashmir India Pakistan read 10 big things
नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। - फोटो : ANI
विज्ञापन

भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मेरा जैसा स्वागत हुआ, वैसा कभी किसी का नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि हमने द्विपक्षीय वार्ता में धार्मिक स्वतंत्रता पर बात की। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि सीएए का मुद्दा वह भारत पर छोड़ते हैं। आइए जानते हैं राष्ट्रपति ट्रंप की प्रेस कांफ्रेंस की 10 बड़ी बातें...

Trending Videos




अच्छा काम कर रहा भारत: ट्रंप

  • राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमें बहुत ही आनंद आया। हमारी एक-दूसरे के साथ शानदार बैठकें हुईं... भारत एक जबरदस्त देश है। मुझे लगता है कि उन्होंने हमें पहले से कहीं ज्यादा प्रेम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे बीच एक गहरा रिश्ता है।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत के साथ हमने धार्मिक स्वतंत्रता पर बात की। धार्मिक आजादी पर भारत सही काम कर रहा है। भारत में सभी धर्मों का सम्मान।
  • उन्होंने कहा कि सीएए का मामला मैं भारत पर छोड़ता हूं, उम्मीद है कि वह अपने लोगों के लिए सही कदम उठाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली हिंसा पर कोई बात नहीं हुई।

 


 

मोदी एक शानदार नेता: ट्रंप

  • राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मजबूत रिश्ते, मोदी एक शानदार नेता हैं। भारत में मेरा जैसा स्वागत किया गया, वैसा कभी किसी का नहीं किया गया होगा।
  • उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राजदूत ने कहा उन्होंने ऐसा स्वागत कभी नहीं देखा। मैं आपके देश की सराहना करता हूं, पीएम की सराहना करता हूं, ये कूटनीति की दोस्ती है। 

 

इमरान खान से मेरे अच्छे संबंध, लेकिन...

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मेरे अच्छे संबंध हैं, भारत इस दिशा में अच्छा काम कर रहा है। आतंकवाद के मुद्दे पर हमने विस्तार से बात की है। पीएम मोदी धार्मिक शख्स हैं, शांत हैं, लेकिन मजबूत व्यक्तित्व वाले हैं, आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं।
  • उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आईएसआईएस को हमारी सरकार ने खत्म किया। वहीं कश्मीर पर मध्यस्थता के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ यही कहा था कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ी समस्या है, लेकिन दोनों इस समस्या को सुलझा सकते हैं।
  • कश्मीर पर मध्यस्थता के संबंध में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जो कुछ करना होगा, मैं करूंगा। वे (पाक) कश्मीर पर काम कर रहे हैं। कश्मीर लंबे समय से लोगों की दृष्टि अनसुलझा मसला रहा है। हर कहानी के दो पक्ष होते हैं। हमने आज आतंकवाद पर लंबी चर्चा की है।
  • तालिबान के साथ अमेरिका की शांति वार्ता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हां, मैंने इस पर पीएम मोदी से बात की है। मुझे लगता है कि भारत ऐसा होते हुए देखना चाहेगा। हम काफी करीब हैं। इससे हर कोई खुश है।

भारत में आयात शुल्क ज्यादा

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत में भारी आयात शुल्क लगाया जा रहा है... मुझे लगता है कि जब आप भारत के साथ सौदा करते हैं तो आपको सबसे अधिक टैरिफ देना पड़ता है।
  • उन्होंने कहा कि अमेरिका से हार्ले-डेविडसन जब यहां अपनी मोटरसाइकिल भेजती है तो उसे भारी शुल्क चुकाना पड़ता है। लेकिन जब भारत से जब कोई मोटरसाइकिल अमेरिका भेजी जाती है तो वस्तुत: उस पर कोई टैरिफ नहीं लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed