Maharashtra: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, सतर्कता बढ़ाई गई
नागपुर स्थित रक्षा उत्पाद निर्माता सोलर एक्सप्लोसिव्स के एयरस्ट्रिप के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मामले को गंभीर मानते हुए कोंधली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
विस्तार
रक्षा से जुड़े उत्पाद बनाने वाली नागपुर स्थित सोलर एक्सप्लोसिव्स कंपनी के एयरस्ट्रिप के ऊपर एक अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। घटना को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार ने बताया कि इस संबंध में कोंधली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: Goa Club Fire: थाईलैंड से भारत लाए जा रहे नाइटक्लब मालिक लूथरा बंधु; बैंकॉक में प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी
अंधरे के कारण ड्रोन के सटीक आकार पर पता नहीं किया जा सका
बता दें कि 9 दिसंबर को शाम करीब 7:15 बजे, नागपुर अमरावती रोड पर स्थित कंपनी की एयरस्ट्रिप के ऊपर ड्रोन को उड़ते देखा गया। अधिकारी ने बताया कि अंधेरे के कारण इसका सटीक आकार निर्धारित नहीं किया जा सका। सोलर ग्रुप के सुरक्षाकर्मियों ने आसमान में केवल टिमटिमाती रोशनी देखी। उन्होंने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने कोंधली पुलिस को सतर्क किया।
आसपास के गांवों की ली गई तलाशी
तत्काल जांच के आदेश दिए गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीमों ने आसपास के गांवों की तलाशी ली ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रोन को किसी शादी या निजी समारोह के लिए लॉन्च किया गया था और वह अनजाने में अपने मार्ग से भटक गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मलकापुर, शिवा और सवांगा गांवों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन ड्रोन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इन गांवों में दो दिनों तक पुलिस की टीमें भी तैनात रहीं, लेकिन उनके प्रयासों से कोई नतीजा नहीं निकला। खुफिया ब्यूरो (आईबी) की एक टीम भी इस घटना की जांच कर रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.