सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   ED has taken major action in Hyderabad investment scam investment scam accused Kalyan Banerjee arrested

Hyderabad: 5,900 करोड़ के घोटाले में ईडी की कार्रवाई, अधिकारियों को धमकाने वाला ठग गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमन तिवारी Updated Mon, 12 Jan 2026 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रवर्तन निदेशालय ने 5,900 करोड़ के निवेश घोटाले में जांच को प्रभावित करने और अधिकारियों को धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को बड़े नेताओं का करीबी बताकर अधिकारियों को धमका रहा था। उसका मकसद मामले में जब्त संपत्तियों की नीलामी को रोकना था। कोर्ट ने उसे 23 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया है। 

ED has taken major action in Hyderabad investment scam investment scam accused Kalyan Banerjee arrested
ईडी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी 5,900 करोड़ रुपये के निवेश घोटाले में जांच अधिकारियों को धमका रहा था। आरोपी की पहचान कल्याण बनर्जी के नाम से हुई है। एजेंसी ने उसे धन शोधन कानून के तहत पकड़ा है।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला?
मामला नौहेरा शेख और उनके साथियों से जुड़ा है। इन पर आरोप है कि इन्होंने लोगों से सालाना 36 प्रतिशत से ज्यादा वापसी का वादा करके 5,978 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि, बाद में वे मूल रकम भी वापस नहीं कर पाए और निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की। इसके बाद ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 428 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ितों का पैसा लौटाने के लिए इन संपत्तियों को नीलाम करने की मंजूरी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाई कोर्ट ने क्या कहा था?
इससे पहले नौहेरा शेख ने नीलामी रोकने के लिए तेलंगाना हाई कोर्ट में भी अर्जी लगाई थी। कोर्ट ने न सिर्फ उसकी याचिका खारिज की, बल्कि उस पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने यह रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें: Hyderabad: कट्टा मैसम्मा मंदिर में आपत्तिजनक हरकत का आरोप, युवक गिरफ्तार; BJP और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

नीलामी रोकने की कोशिश
ईडी ने दावा किया नौहेरा शेख ने कल्याण बनर्जी को काम पर रखा था। बनर्जी ने खुद को बड़े अफसरों और नेताओं का करीबी बताया। उसने ईडी अधिकारियों को मैसेज और कॉल करके नीलामी प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए लुभाने की कोशिश की। जब अधिकारियों ने कानून का पालन करने की बात कही, तो उसने उन्हें धमकाना और दबाव डालना शुरू कर दिया। मामले में ईडी ने दस जनवरी को सिकंदराबाद में छापेमारी के बाद कल्याण बनर्जी को हिरासत में लिया। रविवार को उसे हैदराबाद की एक विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 23 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी ने कबूला जुर्म
जांच में पता चला कि बनर्जी सरकारी विभागों का सलाहकार होने का नाटक कर रहा था। उसके फोन में नौहेरा शेख के साथ बातचीत के कई आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज मिले हैं। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह शेख के कहने पर ही अधिकारियों पर दबाव बना रहा था और अपनी पहचान बदलकर बात कर रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed