{"_id":"68936702d3adb6b4b0093f49","slug":"ed-raised-39-crores-from-fake-companies-under-the-guise-of-stamp-duty-bought-five-fishing-boats-for-wife-2025-08-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"ED: स्टांप ड्यूटी की आड़ में फर्जी कंपनियों से जुटाए 39 करोड़, पत्नी के लिए खरीदी मछली पकड़ने वाली पांच नाव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ED: स्टांप ड्यूटी की आड़ में फर्जी कंपनियों से जुटाए 39 करोड़, पत्नी के लिए खरीदी मछली पकड़ने वाली पांच नाव
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Wed, 06 Aug 2025 08:00 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोशन सलदान्हा व उनकी पत्नी डैफनी पर कार्रवाई की है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के जरिए व्यापारियों से 39 करोड़ रुपये जुटाए और मछली पकड़ने वाली पांच नावें खरीदीं। ईडी ने सभी नाव और बैंक खातों सहित 9.5 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।

ईडी
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय के मैंगलोर उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने ठग रोशन सलदान्हा एवं अन्य के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मैंगलोर में 5 परिसरों पर छापेमारी की। आरोप है कि रोशन ने व्यापारियों से स्टांप ड्यूटी की आड़ में फर्जी कंपनियों के माध्यम से 39 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद उसने इन रुपयों से अपनी पत्नी के लिए मछली पकड़ने वाली 5 नाव खरीदी। हालांकि, ईडी ने सभी नाव जब्त कर ली हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने रोशन सलदान्हा, डैफनी नीतू डिसूजा और अन्य के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर उक्त मामले की जांच शुरू की थी। इन पर विभिन्न व्यापारियों से स्टांप ड्यूटी की आड़ में कम ब्याज दरों पर ऋण दिलाने और वादा किए गए ऋण न देकर ठगी करने का आरोप है। मुख्य आरोपी रोशन सलदान्हा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
कई आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त
तलाशी अभियान के दौरान, डायरियों और दस्तावेजों के रूप में आपत्तिजनक साक्ष्य मिले और उन्हें जब्त कर लिया गया। इससे रोशन सलदान्हा, उनकी पत्नी डैफनी नीतू डिसूजा और अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता चलता है। उन्होंने स्टांप शुल्क की आड़ में विभिन्न व्यापारियों से ऋण दिलाने का वादा करके, नव निर्मित फर्जी कंपनियों के माध्यम से लगभग 39 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई।
ये भी पढ़ें- सीसीएस के भवनों की सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ, सरकार ने 700 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती को दी मंजूरी
फर्जी संस्थाओं का किया उपयोग
जांच में यह भी पता चला कि इस प्रकार जुटाई गई धनराशि का उपयोग आरोपियों ने बाद में अपने निजी और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया और फर्जी संस्थाओं का उपयोग करके धनराशि का एक बड़ा हिस्सा भी निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में शांति की दिशा में बड़ा कदम, थाडौ और मैतेई संगठनों के बीच हुई अहम और ऐतिहासिक बैठक
इतनी संपत्तियां हुईं जब्त
तलाशी अभियान के दौरान, बैंक खातों के रूप में 3.75 करोड़ रुपये की शेष राशि वाली संपत्तियां जब्त कर ली गईं। इसके अलावा, जांच के दौरान, यह पाया गया कि आरोपी रोशन सलदान्हा ने अपनी पत्नी डैफनी नीतू डिसूजा के नाम पर पांच मछली पकड़ने वाली नाव खरीदने के लिए अपने द्वारा प्रबंधित काल्पनिक संस्थाओं से 5.75 करोड़ रुपये की आपराधिक आय का उपयोग किया था। उन मछली पकड़ने वाली नावों की पहचान कर उन्हें फ्रीज कर दिया गया है, जिससे तलाशी के दौरान फ्रीज की गई कुल राशि लगभग 9.5 करोड़ रुपए हो गई।

Trending Videos
प्रवर्तन निदेशालय ने रोशन सलदान्हा, डैफनी नीतू डिसूजा और अन्य के खिलाफ कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा दर्ज कई एफआईआर के आधार पर उक्त मामले की जांच शुरू की थी। इन पर विभिन्न व्यापारियों से स्टांप ड्यूटी की आड़ में कम ब्याज दरों पर ऋण दिलाने और वादा किए गए ऋण न देकर ठगी करने का आरोप है। मुख्य आरोपी रोशन सलदान्हा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई आपत्तिजनक साक्ष्य जब्त
तलाशी अभियान के दौरान, डायरियों और दस्तावेजों के रूप में आपत्तिजनक साक्ष्य मिले और उन्हें जब्त कर लिया गया। इससे रोशन सलदान्हा, उनकी पत्नी डैफनी नीतू डिसूजा और अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता चलता है। उन्होंने स्टांप शुल्क की आड़ में विभिन्न व्यापारियों से ऋण दिलाने का वादा करके, नव निर्मित फर्जी कंपनियों के माध्यम से लगभग 39 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई।
ये भी पढ़ें- सीसीएस के भवनों की सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ, सरकार ने 700 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती को दी मंजूरी
फर्जी संस्थाओं का किया उपयोग
जांच में यह भी पता चला कि इस प्रकार जुटाई गई धनराशि का उपयोग आरोपियों ने बाद में अपने निजी और व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया और फर्जी संस्थाओं का उपयोग करके धनराशि का एक बड़ा हिस्सा भी निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में शांति की दिशा में बड़ा कदम, थाडौ और मैतेई संगठनों के बीच हुई अहम और ऐतिहासिक बैठक
इतनी संपत्तियां हुईं जब्त
तलाशी अभियान के दौरान, बैंक खातों के रूप में 3.75 करोड़ रुपये की शेष राशि वाली संपत्तियां जब्त कर ली गईं। इसके अलावा, जांच के दौरान, यह पाया गया कि आरोपी रोशन सलदान्हा ने अपनी पत्नी डैफनी नीतू डिसूजा के नाम पर पांच मछली पकड़ने वाली नाव खरीदने के लिए अपने द्वारा प्रबंधित काल्पनिक संस्थाओं से 5.75 करोड़ रुपये की आपराधिक आय का उपयोग किया था। उन मछली पकड़ने वाली नावों की पहचान कर उन्हें फ्रीज कर दिया गया है, जिससे तलाशी के दौरान फ्रीज की गई कुल राशि लगभग 9.5 करोड़ रुपए हो गई।