{"_id":"6972b1500069ef5578081b3a","slug":"election-commission-has-launched-a-new-app-ecinet-prevent-spread-of-misinformation-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"ECINet: चुनाव आयोग ने लॉन्च किया नया एप ईसीआईनेट, भ्रामक सूचनाओं को रोकेगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ECINet: चुनाव आयोग ने लॉन्च किया नया एप ईसीआईनेट, भ्रामक सूचनाओं को रोकेगा
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: लव गौर
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:53 AM IST
विज्ञापन
सार
चुनाव आयोग ने ईसीआईनेट (ECINet) के नाम से एक नया एप लांच किया, जो कि भ्रामक सूचनाओं को रोकेगा। इसी के साथ सभी चुनाव-संबंधी गतिविधियों के लिए सिंगल प्लेटफॉर्म भी होगा। इसमें 40 से ज्यादा मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशन भी समाए हैं।
चुनाव आयोग करा रहा सर्वे।
विज्ञापन
विस्तार
निर्वाचन आयोग ने नया एप ईसीआईनेट लांच किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कहा कि यह भ्रामक सूचना का मुकाबला करने का एक हथियार है। सीईसी के मुताबिक एप की लॉन्चिंग के साथ ही भारत मंडपम में चल रहे लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों को इसी तरह का उपकरण विकसित करने में सहायता की पेशकश की गई।
कुमार ने बताया कि सम्मेलन के दौरान विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों ने भ्रामक सूचना के विषय पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने ‘ईसीआईनेट’ को गलत सूचनाओं के प्रसार की चुनौती से निपटने के लिए एक औजार करार दिया। ईसीआईनेट अपने 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशन को एकीकृत करेगा व सभी चुनाव-संबंधी गतिविधियों के लिए एक एकल मंच प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें: SC में बिहार SIR पर सुनवाई: चुनाव आयोग की दलीलों में ट्रंप, मादुरो और ग्रीनलैंड; जानें क्यों आया इनका जिक्र?
इन सभी एप का होगा एकीकरण
ईसीआईनेट, वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर टर्नआउट एप, सीविजिल, सुविधा, सक्षम और केवाईसी एप जैसे मौजूदा एप को समाहित कर देगा, जिसके कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसके माध्यम से अब तक 150 करोड़ से ज्यादा दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि दुनिया के देशों ने इस प्लेटफार्म को लेकर काफी उत्साह दिखाया है। आयोग देशों के चुनाव प्रबंधन निकाय की आवश्यकता के अनुरूप इसे डिजाइन करके उपलब्ध करा सकता है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
कुमार ने बताया कि सम्मेलन के दौरान विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों ने भ्रामक सूचना के विषय पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने ‘ईसीआईनेट’ को गलत सूचनाओं के प्रसार की चुनौती से निपटने के लिए एक औजार करार दिया। ईसीआईनेट अपने 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशन को एकीकृत करेगा व सभी चुनाव-संबंधी गतिविधियों के लिए एक एकल मंच प्रदान करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: SC में बिहार SIR पर सुनवाई: चुनाव आयोग की दलीलों में ट्रंप, मादुरो और ग्रीनलैंड; जानें क्यों आया इनका जिक्र?
इन सभी एप का होगा एकीकरण
ईसीआईनेट, वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर टर्नआउट एप, सीविजिल, सुविधा, सक्षम और केवाईसी एप जैसे मौजूदा एप को समाहित कर देगा, जिसके कुल मिलाकर 5.5 करोड़ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इसके माध्यम से अब तक 150 करोड़ से ज्यादा दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। ज्ञानेश कुमार ने बताया कि दुनिया के देशों ने इस प्लेटफार्म को लेकर काफी उत्साह दिखाया है। आयोग देशों के चुनाव प्रबंधन निकाय की आवश्यकता के अनुरूप इसे डिजाइन करके उपलब्ध करा सकता है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन