सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ethiopia Volcano Huge ash plume erupts towards India Updates affecting flights DGCA issues advisory

Ethiopia Volcano: विस्फोट के बाद राख का विशाल गुबार भारत की ओर, उड़ानें प्रभावित; DGCA ने जारी की एडवाइजरी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 25 Nov 2025 09:13 AM IST
सार

इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी में 12,000 साल बाद हुआ विस्फोट अब भारत तक महसूस किया जा रहा है। रेड सी पार करती राख की मोटी परत दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रही है। घने बादल के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं। समय रहते डीजीसीए ने एयरलाइनों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने, रूट बदलने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन
Ethiopia Volcano Huge ash plume erupts towards India Updates affecting flights DGCA issues advisory
ज्वालामुखी विस्फोट के बाद राख के विशाल गुबार के चलते भारत में यातायात पर असर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया के हैली गुबी ज्वालामुखी में 12,000 साल बाद हुए विस्फोट से निकले राख का विशाल गुबार अब भारत के आसमान तक पहुंच गया है, जिसके चलते उड़ान संचालन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। घने राख बादल के कारण कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं। समय रहते नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइनों को प्रभावित क्षेत्रों से बचने, रूट बदलने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जारी बयान के अनुसार इसका सबसे ज्यादा असर अभी तक दिल्ली-एनसीआर व उत्तर भारत के क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। 

Trending Videos


बता दें कि हैली गुबी ज्वालामुखी रविवार को लगभग 12,000 साल बाद फटा है। विस्फोट में उठी राख रेड सी पार करती हुई यमन, ओमान होती हुई अब अरब सागर और उत्तर भारत की ओर बढ़ गई। राख के घने हिस्से अब दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के ऊपर से गुजर रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि राख बहुत ऊंचाई पर है, इसलिए जमीन पर वायु गुणवत्ता बिगड़ने की संभावना कम है। फिर भी निगरानी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन




ये भी पढ़ें:- Ethiopia Volcano: आज रात तक उत्तर भारत पहुंचेगी ज्वालामुखी की राख; दिल्ली सहित कई राज्यों में बढ़ेगा धुंधलापन

कई एयरलाइनों ने रद्द की उड़ानें
राख के खतरे को देखते हुए कई एयरलाइनों ने अपनी उड़ानें रद्द या बदलनी शुरू कर दी हैं। अकासा एयर ने जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए 24-25 नवंबर की सभी उड़ानें रद्द कर दीं। केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस ने अपनी एम्स्टर्डम-दिल्ली (KL 871) और दिल्ली-एम्स्टर्डम (KL 872) सेवाएं रद्द की हैं।

वहीं दूसरी ओर इंडिगो ने यात्रियों से सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए कई उड़ानों के रूट और संचालन में बदलाव किया। इंडिगो ने एक्स पर कहा कि ऐसी खबरें चिंता बढ़ा सकती हैं, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।



एअर इंडिया ने रद्द की उड़ाने, देखें सूची
विशाल राख के गुबार के असर को देखते हुए एअर इंडिया ने कुछ उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह कदम सुरक्षा के लिए उठाया गया है, ताकि उन विमानों की जांच की जा सके जो प्रभावित क्षेत्रों के ऊपर से उड़ान भर चुके हैं। रद्द की गई उड़ानों की सूची कुछ इस प्रकार है:-

 

तारीख फ्लाइट नंबर मार्ग
24 नवंबर AI 106 न्यूआर्क – दिल्ली
24 नवंबर AI 102 न्यूयॉर्क (JFK) – दिल्ली
24 नवंबर AI 2204 दुबई – हैदराबाद
24 नवंबर AI 2290 दोहा – मुंबई
24 नवंबर AI 2212 दुबई – चेन्नई
24 नवंबर AI 2250 दमाम – मुंबई
24 नवंबर AI 2284 दोहा – दिल्ली
25 नवंबर AI 2822 चेन्नई – मुंबई
25 नवंबर AI 2466 हैदराबाद – दिल्ली
25 नवंबर AI 2444 / 2445 मुंबई – हैदराबाद – मुंबई
25 नवंबर AI 2471 / 2472 मुंबई – कोलकाता – मुंबई




 

अकासा एयरलाइंस ने विदेश की उड़ाने की रद्द
विशाल राख के गुबार के असर से बचने के लिए अकासा एयरलाइंस ने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, कुवैत और अबू धाबी के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को पूरा पैसा वापस या सात दिन के भीतर मुफ्त रि-बुकिंग का विकल्प दिया है।

राख ने उड़ानों को बनाया असुरक्षित
एयरलाइन ने उड़ानों के रद्द होने को लेकर बयान जारी कर बताया कि विस्फोट से उठी राख ने प्रभावित मार्गों पर सुरक्षित उड़ान की स्थिति बिगाड़ी। इसी तरह से इंडिगो ने भी अपने कुछ उड़ानों को रद्द किया या रूट बदलकर संचालित किया। उदाहरण के लिए, इंडिगो की कन्नूर-अबू धाबी फ्लाइट (6E1433) को राख के नजदीक आने पर अहमदाबाद मोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें:- H-1B Visa: 'ट्रंप ने कह दिया है- अमेरिकी लोगों को ही देनी होंगी नौकरियां', एच-1बी वीजा पर बोला व्हाइट हाउस

डीजीसीए की सख्त एडवाइजरी- क्या निर्देश दिए गए?
मामले में डीजीसीए ने सभी एयरलाइनों को सख्त निर्देश दिए हैं। डीजीसीए ने कहा कि राख वाले इलाकों और ऊंचाइयों से उड़ानें न भरी जाएं। एयरलाइनों को उड़ान मार्ग और ईंधन की योजना बदलने, किसी भी संदिग्ध राख-संबंधी घटना जैसे इंजन में समस्या या केबिन में धुआं या गंध की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

डीजीसीए की एडवाइजरी में एयरपोर्ट्स को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए है। इसके तहत एयरपोर्ट्स को भी रनवे, टैक्सीवे और एप्रन पर राख की जांच करनी होगी और जरूरत पड़ने पर संचालन रोकना होगा। इसके साथ ही एयरलाइनों और एयरपोर्ट्स को सैटेलाइट तस्वीरों और मौसम विभाग से लगातार अपडेट लेने की सलाह दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed