{"_id":"670ef1275d0199dc8b0fc087","slug":"expert-opinion-regarding-india-canada-tension-hardeep-singh-nijjar-case-know-what-was-says-2024-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nijjar Case: भारत के खिलाफ आरोपों पर कठघरे में ट्रूडो, विशेषज्ञ बोले- कनाडा रिश्तों को निम्न स्तर पर धकेल रहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nijjar Case: भारत के खिलाफ आरोपों पर कठघरे में ट्रूडो, विशेषज्ञ बोले- कनाडा रिश्तों को निम्न स्तर पर धकेल रहा
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 16 Oct 2024 04:18 AM IST
विज्ञापन
सार
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में वरिष्ठ फेलो सुशांत सरीन ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, यदि आप किसी अधिकारी के बारे में यह कहते हैं कि उनकी जांच होगी तो अधिकारी का उस देश में रहना बेकार हो जाता है।

जस्टिन ट्रूडो
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत के खिलाफ कनाडा के आरोपों पर विदेशी मामलों के जानकारों ने ट्रूडो सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। विशेषज्ञों ने कहा कि कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार भारत के साथ संबंधों को निम्न स्तर पर धकेल रही है। उन्होंने भारत के आंतरिक मामलों में कनाडाई दखल व खालिस्तानी तत्वों को समर्थन के संबंध में कनाडाई गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) व उच्चायोग की भूमिका की जांच जरूरी बताई है।
विज्ञापन
Trending Videos
ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में वरिष्ठ फेलो सुशांत सरीन ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, यदि आप किसी अधिकारी के बारे में यह कहते हैं कि उनकी जांच होगी तो अधिकारी का उस देश में रहना बेकार हो जाता है। सरीन ने कहा, भारत ने बहुत कड़ा जवाब दिया है, लेकिन कुछ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वोट बैंक की राजनीति कर रहे त्रूदो : सचदेव
कनाडा का दाव है कि उसने भारतीय राजनियकों को निष्कासित किया है। इस पर विदेशी मामलों के जानकार रोबिंदर सचदेव ने कहा, कनाडा के इस फैसले के पीछे मुख्य वजह है। पहला, ट्रूडो सरकार ने वोट बैंक की राजनीति में यह कदम उठाया है। दूसरा, ट्रूडो चीनी चेकर्स का खेल खेल रहे हैं।
ब्रिटेन की गोद में ट्रूडो
भारत के खिलाफ विषवमन करने वाले त्रूदो अब ब्रिटेन की गोद में पहुंचे हैं। उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से भारत के खिलाफ दुखड़ा रोया है। ट्रूडो के पीएमओ ने कहा, पीएम ने भारत के एजेंटों की तरफ से कनाडाई नागरिकों को निशाना बनाने के संबंध में स्टार्मर से चर्चा की है। दोनों पीएम नियमित संपर्क पर सहमत हुए हैं। वहीं, विदेश मंत्री मेलनी जोली ने कहा कि हम भारत पर दबाव डालेंगे कि वह सहयोग करे।