Puja khedkar: दो दिन और पुलिस हिरासत में रहेंगी पूजा खेडकर की मां, इस मामले में की गईं थीं गिरफ्तार
ट्रेनी (प्रशिक्षु) आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ किसानों को धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में मनोरमा खेडकर का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर किसानों को धमकाते हुए नजर आई थी। पुलिस ने हाल ही में मनोरमा खेडकर को रायगढ़ के एक लॉज से गिरफ्तार किया था, जहां वह नाम बदलकर छिपी हुई थी।
विस्तार
प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जमीनी विवाद के चलते पिस्तौल लहराने के मामले में गिरफ्तार की गईं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की पुलिस हिरासत को पुणे की न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो दिन बढ़ा दिया है। अब वे 22 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगीं। उन्हें बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था।
मनोरमा खेडकर के अधिवक्ता विजय जगताप ने बताया कि अदालत ने पुलिस हिरासत की अवधि दो दिन बढ़ा दी है। कोर्ट में हुई बहस के दौरान हमने कहा कि धारा 307 नहीं लगाई जाए, क्योंकि गोली चलाई नहीं गई है। शिकायतकर्ता ने 13 महीने बाद शिकायत की है। बहुत कुछ आसानी से इकट्ठा नहीं किया जा सकता। जबकि सरकारी वकील ने अदालत से कहा कि मनोरमा से पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ी है। पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल और वाहन बरामद किया है। इसके अलावा मनोरमा ने दो पुलिस आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। इसलिए उनकी पुलिस हिरासत बढ़ाई जाए।
#WATCH | Lawyer representing Manorama Khedkar, Vijay Jagtap says, "...The 307 will not attract as the bullet wasn't fired. This was the argument line... After 13 months, something is put forth by the complainant. It can't be gathered very easily. The Court has extended two days… https://t.co/KUUbbZSYmu pic.twitter.com/2g4WdVGfVU
— ANI (@ANI) July 20, 2024
यह है मनोरमा खेडकर से जुड़ा मामला
ट्रेनी (प्रशिक्षु) आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ किसानों को धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में मनोरमा खेडकर का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर किसानों को धमकाते हुए नजर आई थी। पुलिस ने हाल ही में मनोरमा खेडकर को रायगढ़ के एक लॉज से गिरफ्तार किया था, जहां वह नाम बदलकर छिपी हुई थी। साथ ही पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच शुरू की है।
पिता को मिल चुकी जमानत
हालांकि पुणे की एक अदालत ने किसानों को कथित तौर पर धमकाने के मामले में पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है। हालांकि अदालत ने दिलीप खेडकर को सशर्त जमानत दी है, जिसके तहत वह किसी मुखबिर या गवाह से संपर्क नहीं करेंगे और जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। आवेदक को जांच एजेंसी का सहयोग करना होगा। दिलीप खेडकर ने शुक्रवार को अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की थी।
पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ रहीं
वहीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा है। विशेषाधिकार का गलत प्रयोग करने और उनकी यूपीएससी उम्मीदवारी पर विवाद के बीच यूपीएससी ने पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई है। दिव्यांगता सर्टिफिकेट और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर को लेकर चल रहे विवाद के बाद अब पूजा खेडकर के नाम पर भी विवाद सामने आया है। पूजा खेडकर पर यूपीएससी परीक्षा में अपनी उम्र छिपाने के लिए दो बार अपना नाम बदलने का आरोप लगा है। अब इसकी जांच चल रही है। इन विवादों के चलते आईएएस पूजा खेडकर को बर्खास्त भी किया जा सकता है।