{"_id":"5d36ab3d8ebc3e6ca16500ad","slug":"external-affairs-minister-jaishankar-dismisses-claim-on-us-presidential-intermediary-on-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"संसद में सरकार: कश्मीर पर ट्रंप का दावा गलत, मोदी ने मध्यस्थता के लिए नहीं कहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
संसद में सरकार: कश्मीर पर ट्रंप का दावा गलत, मोदी ने मध्यस्थता के लिए नहीं कहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अजय सिंह
Updated Tue, 23 Jul 2019 12:44 PM IST
विज्ञापन
विदेश मंत्री एस जयशंकर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
कश्मीर समस्या को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है और पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों का समाधान द्विपक्षीय तरीके से ही किया जाएगा ।
Trending Videos
कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर राज्यसभा में अपनी ओर से दिए गए एक बयान में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम सदन को पूरी तरह आश्वस्त करना चाहेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि हम अपना रूख फिर से दोहराते हैं कि पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मुद्दों का समाधान द्विपक्षीय तरीके से ही किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत सीमा पार से जारी आतंकवाद बंद होने के बाद, लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौते के अंतर्गत ही होगी। विदेश मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री से इस विषय पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया। लेकिन विपक्षी सदस्य प्रधानमंत्री से स्प्ष्टीकरण की मांग पर अड़े रहे और अपने स्थान से आगे आ गए। सदन में सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा। सभापति ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और शून्यकाल चलने देने का अनुरोध किया। लेकिन सदन में व्यवस्था बनते न देख उन्होंने 11 बज कर 15 मिनट पर ही कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विदेश मंत्री का यह बयान तब आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यालय में इमरान खान के साथ बातचीत के दौरान यह कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कश्मीर समस्या के लिए मध्यस्थता करने को कहा है।