{"_id":"5cc66a95bdec22079179059a","slug":"fact-check-photos-share-as-sri-lanka-attack-are-13-years-old","type":"story","status":"publish","title_hn":"पड़ताल: श्रीलंका हमले के मृतकों के नाम से वायरल ये तस्वीरें 13 साल पुरानी हैं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पड़ताल: श्रीलंका हमले के मृतकों के नाम से वायरल ये तस्वीरें 13 साल पुरानी हैं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Mon, 29 Apr 2019 08:44 AM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
फेक तस्वीरें
- फोटो : social media
श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर संडे के दिन हुए आत्मघाती और सिलसिलेवार धमाकों में करीब 253 लोगों की मौत हो गई और 500 लोग घायल हुए। इस घटना से सोशल मीडिया पर ना केवल लोगों ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति कीं बल्कि उनमें आतंकियों के लिए भारी गुस्सा भी था।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिन्हें श्रीलंका के मृतकों से जोड़ा जा रहा है। लोग ताबूतों की कुछ तस्वीरों को लोग खूूब शेयर कर रहे हैं। पहली तस्वीर में जमीन पर ताबूत बिछे हुए हैं और दूसरी में लोगों ने हाथों में ताबूतों को उठाया हुआ है।
इन ताबूतों के पास भारी भीड़ भी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर कई लोग इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये श्रीलंका हमले के बाद की हैं। लेकिन हमारी पड़ताल में सामने आया है कि ये तस्वीरें श्रीलंका हमले के बाद नहीं हैं बल्कि 13 साल पुरानी हैं।
हैरानी की बात तो ये है कि इन तस्वीरों को उन पेजों द्वारा शेयर किया जा रहा है, जिनके हजारों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। इन तस्वीरों की पड़ताल में पता चला है कि ये जून, 2006 की हैं।
तब एक बारूदी सुरंग फटने से 64 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में लिट्टे का हाथ बताया गया था, हालांकि लिट्टे ने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था। वहीं शेयर की जा रही दूसरी तस्वीर भी इसी घटना की है।
21 अप्रैल को राजधानी कोलंबो सहित कई अन्य जगहों पर बम धमाके हुए। आत्मघाती हमलावरों ने चर्च और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया था।