{"_id":"690b3f3b8aeda82a8e0201ff","slug":"fake-passport-scam-ed-probes-into-bengal-bizman-s-900-trips-to-bangkok-last-10-year-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"फर्जी पासपोर्ट घोटाला: 10 बर्षों में 900 बार बैंकॉक गया करोबारी, रैकेट में बड़े नेटवर्क के शामिल होने का संदेह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
फर्जी पासपोर्ट घोटाला: 10 बर्षों में 900 बार बैंकॉक गया करोबारी, रैकेट में बड़े नेटवर्क के शामिल होने का संदेह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: राहुल कुमार
Updated Wed, 05 Nov 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
ED
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
फर्जी पासपोर्ट घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक व्यवसायी की विदेश यात्राओं पर ध्यान केंद्रित किया है। अधिकारी ने बताया कि खरदाह इलाके के विनोद गुप्ता नाम के इस व्यवसायी ने कथित तौर पर पिछले 10 वर्षों में लगभग 900 बार बैंकॉक की यात्राएं की हैं।
अधिकारी ने बताया, हम अब इतनी बार विदेश यात्रा करने के कारणों की जांच कर रहे हैं। इन यात्राओं का संबंध फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल एक बड़े नेटवर्क से होने का संदेह है। ईडी की टीमों ने सोमवार को नदिया जिले के साथ-साथ कोलकाता में भी कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।
खबर अपडेट की जा रही है.............
Trending Videos
अधिकारी ने बताया, हम अब इतनी बार विदेश यात्रा करने के कारणों की जांच कर रहे हैं। इन यात्राओं का संबंध फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल एक बड़े नेटवर्क से होने का संदेह है। ईडी की टीमों ने सोमवार को नदिया जिले के साथ-साथ कोलकाता में भी कई जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खबर अपडेट की जा रही है.............