सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Platform ticket sales stopped at these Delhi stations Railways took this decision due to this reason

Railways: दिल्ली के इन स्टेशनों पर बंद हुई प्लेटफार्म टिकट की ब्रिकी, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 05 Nov 2025 05:39 PM IST
सार

उत्तर रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत सहित दिल्ली के अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की ब्रिकी पर रोक लगा दी है। रेलवे ने यात्रियों की संख्या को सीमित करने और किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए यह फैसला लिया है।

विज्ञापन
Platform ticket sales stopped at these Delhi stations Railways took this decision due to this reason
New Delhi Railway Station, नई दिल्ली स्टेशन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य या दोस्त को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाते हैं तो अब आपको स्टेशन के बाहर से ही उन्हें टाटा कहना होगा। क्योंकि आप प्लेटफॉर्म तक नहीं जा सकेंगे। उत्तर रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत सहित दिल्ली के अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की ब्रिकी पर रोक लगा दी है। रेलवे ने यात्रियों की संख्या को सीमित करने और किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए यह फैसला लिया है।
Trending Videos


उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल और आनंद विहार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर रोक लगा दी है। यह रोक 11 नवंबर 2025 तक लागू रहेगी। रेलवे ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि इन स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ रही है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी है। मतदान के लिए लोग अपने गृहनगर में जा रहे है। छठ पूजा और वोटिंग के बाद बड़ी संख्या में लोगों का वापसी का अनुमान है। इसी वजह से उत्तर रेलवे की आरे से यह कदम उठाया गया हैं। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा हैं। रेलवे का कहना है कि, प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद करने से स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ कम होगी। इससे यात्रियों को स्टेशन पर आने-जाने में सुविधा होगी। रेलवे पहले भी इस तरह का कदम उठा चुका है।

हालांकि रेलवे ने कुछ लोगों को इस नियम से छूट दी गई है। जो लोग स्टेशन पर बुजुर्गों, दिव्यांगों, अनपढ़ लोगों या महिलाओं की मदद करने या छोड़ने आ रहे हैं, वे प्लेटफॉर्म टिकट के बिना भी स्टेशन पर जा सकते हैं। ये वे लोग हैं जिन्हें खुद स्टेशन पर आने-जाने में दिक्कत हो सकती है। रेलवे ने ऐसे लोगों की सुविधा का ध्यान रखा है।

रेलवे के यह रोक केवल प्लेटफार्म टिकट की ब्रिकी पर है। ट्रेन टिकट की बिक्री पर कोई रोक नहीं है। यात्री अभी भी ट्रेन टिकट खरीदकर यात्रा कर सकते हैं। यह नियम सिर्फ उन लोगों के लिए है जो स्टेशन पर किसी को लेने या छोड़ने आ रहे हैं और जिन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत है। दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को काबू करने के लिए रेलवे ने दिल्ली और मुंबई सहित 15 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी थी। यह रोक 28 अक्टूबर तक जारी रही थी। हालांकि उस दौरान भी इससे वरिष्ठ नागरिकों, बीमार यात्रियों, बच्चों आदि को छूट दी गई थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed