सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   FBI offers $50,000 reward for information about Indian national who murdered woman, son from India in 2017

FBI: अमेरिका में आठ वर्ष पहले हुई भारतीय महिला और बेटे की हत्या, FBI का जानकारी देने वाले को इमान की घोषणा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Wed, 03 Dec 2025 12:59 PM IST
सार

एफबीआई ने 2017 में अमेरिका में भारतीय महिला और उसके बेटे की हत्या के मामले के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार डॉलर देने की घोषणा की है। 

विज्ञापन
FBI offers $50,000 reward for information about Indian national who murdered woman, son from India in 2017
भारतीय महिला की हत्या के मामले में एफबाआई ने की इनाम की घोषणा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने 2017 में एक भारतीय महिला और उसके छह साल के बेटे की हत्या मामले में इनाम की घोषणा की है।  एफबीआई वॉन्टेड के बारे में जानकारी देने के लिए 50,000 डॉलर तक का इनाम देगा। यहां के अधिकारियों ने भारत सरकार से संदिग्ध को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है। 38 साल के नजीर हमीद पर मार्च 2017 में न्यू जर्सी के मेपल शेड में एक अपार्टमेंट के अंदर 38 साल की शशिकला नर्रा और उनके बेटे अनीश नर्रा की हत्या का आरोप लगाया गया है।

Trending Videos

आपको बता दें इस साल फरवरी में, हमीद पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के दो मामलों, गैर-कानूनी मकसद के लिए हथियार रखने के दो मामलों और गैर-कानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप लगाए गए थे। US अधिकारियों ने कहा है कि हमीद हत्याओं के छह महीने बाद भारत लौट आया और आज भी वहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन


बर्लिंगटन काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस (BCPO) ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि हमीद पीड़ितों के पति और पिता का पीछा कर रहा था। इसके बाद उसे संदिग्ध करार दिया गया। 

हमीद की गिरफ्तारी के लिए एक स्टेट वारंट जारी किया गया था और FBI ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 50,000 डॉलर तक का इनाम दे रही है। हमीद के बारे में जानकारी FBI की मोस्ट वांटेड वेबसाइट पर लिस्टेड है। अधिकारियों ने आगे कहा कि हत्याओं का मकसद अभी पक्के तौर पर पता नहीं चला है। हमीद को मुकदमा चलाने के लिए अमेरिका वापस लाना होगा।

न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा बात हुई है और उनसे मदद की गुहार लगाई गई है। मर्फी ने कहा कि इस “घिनौने अपराध ने राज्य को झकझोर दिया है। न्यू जर्सी विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, साथ ही न्याय विभाग, विदेश विभाग और FBI के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है, ताकि भारतीय कानून और हमारी द्विपक्षीय संधि की शर्तों के अनुसार एक्सट्रैडिशन प्रोसेस को आसान बनाया जा सके।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed