FIR On Tejashwi: तेजस्वी के खिलाफ महाराष्ट्र में प्राथमिकी, पीएम मोदी पर 'विवादित' सोशल मीडिया पोस्ट का मामला

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में शुक्रवार को पूर्व बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट ट्वीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायत गढ़चिरौली के बीजेपी विधायक मिलिंद नारोटे ने दर्ज कराई है।

जानबूझकर अपमान और शांति भंग करने के आरोप
तेजस्वी यादव पर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 196 (विभिन्न समूहों में दुश्मनी फैलाना), 356 (मानहानि), 352 (जानबूझकर अपमान कर शांति भंग करने का इरादा) और 353 (जनता में उपद्रव फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar: 'राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे', वोटर अधिकार यात्रा में बोले तेजस्वी यादव; BJP पर भी बरसे
पीएम मोदी के विरोध में तेजस्वी, राजद समेत अन्य दल एकजुट
बता दें कि तेजस्वी बीते कुछ समय से पीएम मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य राजनीतिक विरोधियों पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। भाजपा की धुर विरोधी पार्टी- राजद के नेता भाजपा, पीएम मोदी के अलावा अमित शाह पर भी चुनाव को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर राजद व अन्य पार्टियां वोट अधिकार यात्रा भी निकाल रही हैं।
ये भी पढ़ें- SIR Row: 'कुछ लोग हमें मिले जनता के आशीर्वाद को पचा नहीं पा रहे', SIR विवाद के बीच पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज
बिहार में SIR को लेकर विवाद, भाजपा का घेराव कर रहीं विपक्षी पार्टियां
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्तूबर और नवंबर में प्रस्तावित हैं। इससे पहले चुनाव आयोग की तरफ से कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीतिक विवाद हुआ। विपक्षी दलों ने भाजपा पर निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर 'वोट चोरी' करने के आरोप लगाए। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया जहां देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि आधार कार्ड को भी वैध पहचान पत्र माना जाएगा।