{"_id":"66542b1f1f5bfb75c008ab40","slug":"five-officials-suspended-for-negligence-in-rajkot-game-zone-fire-case-2024-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajkot Fire: 27 मौतों के मामले में सात अफसरों पर गिरी गाज, तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने कहा- जारी है कार्रवाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajkot Fire: 27 मौतों के मामले में सात अफसरों पर गिरी गाज, तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने कहा- जारी है कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Mon, 27 May 2024 12:11 PM IST
सार
राजकोट के टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने से 12 बच्चों समेत कुल 27 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। इस मामले में राज्य सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
राजकोट हादसा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम हुए हादसे में लगातार राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है। अब सरकार ने लापरवाही बरतने के लिए दो पुलिस निरीक्षकों और नागरिक कर्मचारियों सहित सात अधिकारियों को निलंबित किया है। इसके अलावा मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को इस मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने के कारण 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद ‘गेम जोन’ के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया था। मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है।
Trending Videos
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंजूरी दिए बिना गेम जोन को चलाने की अनुमति देने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। सभी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। खास बात यह है कि शनिवार को जिस गेम जोन में आग लगी थी, उसे बिना फायर एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) के चलाया जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह लापरवाही बरती गई
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, 'गेमिंग जोन को सड़क और भवन विभाग से अनुमति मिली थी। गेम जोन के मालिक ने फायर एनओसी प्राप्त करने के लिए अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रमाण प्रस्तुत किया था। एनओसी देने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।'
इन लोगों को किया निलंबित
सरकार ने सात अधिकारियों को निलंबित करने की यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद की गई। सीएम पटेल ने शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिन लोगों को निलंबित किया गया है उनमें राजकोट नगर निगम (आरएमसी) के सहायक अभियंता जयदीप चौधरी, आरएमसी के सहायक नगर योजनाकार गौतम जोशी, आरएमसी के स्टेशन अधिकारी रोहित विगोरा, राजकोट सड़क और भवन विभाग के उप कार्यकारी अभियंता एमआर सुमा और पारस कोठिया शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक वीआर पटेल और एनआई राठौड़ को भी निलंबित किया गया है।
मृतकों में 12 साल से कम उम्र के 12 बच्चे शामिल
बता दें कि शनिवार शाम राजकोट के टीआरपी ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से 12 साल की कम आयु के 12 बच्चों समेत कुल 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजकोट में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधिका भराई ने बताया था कि 27 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शव पूरी तरह से जल चुके हैं। ऐसे में उनकी पहचान करना मुश्किल है। एसीपी विनायक पटेल ने बताया था कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम 12 बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक स्कूलों में छुट्टी होने के कारण टीआरपी गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मस्ती करने पहुंचे थे।