{"_id":"653efbdd6ce26b037205bb93","slug":"foreign-minister-s-jaishankar-visit-portugal-and-italy-from-tomorrow-big-news-in-hindi-2023-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Big News: कल से पुर्तगाल-इटली का दौरा करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, पढ़ें देश की अहम खबरें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Big News: कल से पुर्तगाल-इटली का दौरा करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, पढ़ें देश की अहम खबरें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जलज मिश्रा
Updated Mon, 30 Oct 2023 06:12 AM IST
सार
विदेश मंत्रालय के अनुसार, यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 31 अक्तूबर और एक नवंबर को पुर्तगाल का दौरा करेंगे। इसके अलावा दो और तीन नवंबर को इटली में रहेंगे।
विज्ञापन
National News
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार से दो प्रमुख यूरोपीय देशों पुर्तगाल और इटली की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यात्रा के पहले चरण में जयशंकर 31 अक्तूबर और एक नवंबर को पुर्तगाल का दौरा करेंगे। इसके अलावा दो और तीन नवंबर को इटली में रहेंगे। पुर्तगाल यात्रा के दौरान विदेश मंत्री अपने समकक्ष विदेश मंत्री जोआओ गोम्स क्रेविन्हो के साथ क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
त्रिपुराः ब्रू आदिवासियों को तीन साल से नहीं मिला मासिक खर्च
ब्रू समुदाय के एक नेता ने दावा किया कि समझौते के तहत त्रिपुरा के धलाई जिले में पुनर्वासित किए गए लगभग 2,000 ब्रू परिवारों को एक साल से मासिक खर्च नहीं दिया गया है, जिससे वे परेशान हैं। ब्रुहापारा बस्ती क्षेत्र के सहायक प्रभारी करणजॉय रियांग ने जिला मजिस्ट्रेट एसएस जायसवाल को पत्र लिखकर अक्तूबर 2022 से बंद भत्ता देने की मांग की।
चुनावों में भाजपा को हराकर प्याज के दाम बढ़ने का राज बताएंगे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि पांच राज्यों के लोग आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराकर फिर से प्याज के दाम बढ़ने का राज बताएंगे। दिल्ली के थोक बाजार में प्याज की कीमतें बढ़कर 65-80 रुपये प्रति किलो पहुंचने पर खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा-भाजपा सरकार के पिछले साढ़े नौ साल में महंगाई के बोझ तले दबी जनता की रोती-बिलखती आवाज सुनाई नहीं देती है।
37 मछुआरों की रिहाई को लेकर स्टालिन ने लिखा जयशंकर को पत्र
श्रीलंकाई नौसेना ने पिछले दो दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े 37 भारतीय मछुआरों की रिहाई को लेकर सीएम स्टालिन ने विदेश मंत्री एस विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखा है। स्टालिन ने पत्र में मछुआरों और उनकी नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में कांग्रेस विधायक का नाम
गुजरात के जूनागढ़ जिले के चोरवाड गांव में 28 वर्षीय व्यक्ति नितिन परमार ने फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में परमार ने अपने ससुर और सास एवं एक कांग्रेस विधायक विमल चुडासमा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच चल रही है। मृतक परमार को चूडासमा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
बंगाल : पानी की बोतल के लिए झड़प, दुकानदार की मौत
बंगाल के कोलकाता में गिरीश पार्क क्षेत्र में पानी की बोतल खरीदने को लेकर एक दुकानदार के साथ झड़प के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, दो भाई एक चाय की दुकान पर गए थे। तभी पानी की बोतल खरीदने को लेकर उनकी दुकानदार से बहस हो गई और उन्होंने दुकानदार पर हमला कर दिया। हमले में तीनों घायल हो गए। दुकानदार आकाश प्रताप कुरी (20) की अस्पताल में मौत हो गई। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
साबुन के बक्सों से पांच करोड़ की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मणिपुर से बक्सों में लाई जा रही पांच करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लाहौरीजान चौकी क्षेत्र में वाहन को रोका। इस दौरान 637.28 ग्राम की हेरोइन बरामद की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनसीबी के मानकों के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की कुल कीमत करीब 5.1 करोड़ रुपये होगी।
Trending Videos
त्रिपुराः ब्रू आदिवासियों को तीन साल से नहीं मिला मासिक खर्च
ब्रू समुदाय के एक नेता ने दावा किया कि समझौते के तहत त्रिपुरा के धलाई जिले में पुनर्वासित किए गए लगभग 2,000 ब्रू परिवारों को एक साल से मासिक खर्च नहीं दिया गया है, जिससे वे परेशान हैं। ब्रुहापारा बस्ती क्षेत्र के सहायक प्रभारी करणजॉय रियांग ने जिला मजिस्ट्रेट एसएस जायसवाल को पत्र लिखकर अक्तूबर 2022 से बंद भत्ता देने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनावों में भाजपा को हराकर प्याज के दाम बढ़ने का राज बताएंगे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि पांच राज्यों के लोग आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराकर फिर से प्याज के दाम बढ़ने का राज बताएंगे। दिल्ली के थोक बाजार में प्याज की कीमतें बढ़कर 65-80 रुपये प्रति किलो पहुंचने पर खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा-भाजपा सरकार के पिछले साढ़े नौ साल में महंगाई के बोझ तले दबी जनता की रोती-बिलखती आवाज सुनाई नहीं देती है।
37 मछुआरों की रिहाई को लेकर स्टालिन ने लिखा जयशंकर को पत्र
श्रीलंकाई नौसेना ने पिछले दो दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़े 37 भारतीय मछुआरों की रिहाई को लेकर सीएम स्टालिन ने विदेश मंत्री एस विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखा है। स्टालिन ने पत्र में मछुआरों और उनकी नौकाओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।
फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में कांग्रेस विधायक का नाम
गुजरात के जूनागढ़ जिले के चोरवाड गांव में 28 वर्षीय व्यक्ति नितिन परमार ने फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में परमार ने अपने ससुर और सास एवं एक कांग्रेस विधायक विमल चुडासमा को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच चल रही है। मृतक परमार को चूडासमा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
बंगाल : पानी की बोतल के लिए झड़प, दुकानदार की मौत
बंगाल के कोलकाता में गिरीश पार्क क्षेत्र में पानी की बोतल खरीदने को लेकर एक दुकानदार के साथ झड़प के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, दो भाई एक चाय की दुकान पर गए थे। तभी पानी की बोतल खरीदने को लेकर उनकी दुकानदार से बहस हो गई और उन्होंने दुकानदार पर हमला कर दिया। हमले में तीनों घायल हो गए। दुकानदार आकाश प्रताप कुरी (20) की अस्पताल में मौत हो गई। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
साबुन के बक्सों से पांच करोड़ की हेरोइन जब्त, एक गिरफ्तार
असम के कार्बी आंगलोंग जिले में मणिपुर से बक्सों में लाई जा रही पांच करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लाहौरीजान चौकी क्षेत्र में वाहन को रोका। इस दौरान 637.28 ग्राम की हेरोइन बरामद की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनसीबी के मानकों के अनुसार जब्त मादक पदार्थ की कुल कीमत करीब 5.1 करोड़ रुपये होगी।