{"_id":"5df258408ebc3e880c79c650","slug":"foreign-ministry-clarification-on-lotus-sign-on-passport-says-security-features-will-be-strong","type":"story","status":"publish","title_hn":"पासपोर्ट पर कमल के चिह्न को लेकर विवाद शुरू, विदेश मंत्रालय ने दी ये सफाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पासपोर्ट पर कमल के चिह्न को लेकर विवाद शुरू, विदेश मंत्रालय ने दी ये सफाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mohit Mudgal
Updated Thu, 12 Dec 2019 09:21 PM IST
विज्ञापन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विपक्षी सदस्यों द्वारा लोकसभा में नए पासपोर्ट पर कमल का निशान छापने को लेकर उठाए गए सवाल के एक दिन बाद गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने और सुरक्षा मजबूत करने की विशेषताओं का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का भी बारी-बारी से इस्तेमाल किया जाएगा।
Trending Videos
कांग्रेस सदस्य एमके राघवन ने केरल के कोझिकोड में बांटने के लिए आए नए पासपोर्ट पर कमल का निशान होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक अखबार ने इस खबर को प्रकाशित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के चुनावी चिह्न कमल के साथ यह सरकारी प्रतिष्ठानों का और भगवाकरण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एम के राघवन ने सवाल उठाया था कि केरल के कोझिकोड में कमल प्रिंट वाले पासपोर्ट क्यों बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इन्हें वापस ले और जांच कराए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह प्रतीक हमारा राष्ट्रीय फूल है और फर्जी पासपोर्ट को पहचानने के लिए सिक्योरिटी फीचर मजबूत करने का एक कदम है।
उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी फीचर अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के दिशा-निर्देश पर पेश किया गया है। रवीश कुमार ने कहा कि कमल के अलावा बारी-बारी से देश के अन्य चिह्नों का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी यह कमल है और अगले महीने कुछ और होगा। ये प्रतीक चिह्न भारत से जुड़े हैं, जैसे कि राष्ट्रीय फूल और राष्ट्रीय पशु है।