{"_id":"691c41be5c4f926bf403c3ce","slug":"former-vice-president-jagdeep-dhankhar-meets-vice-president-cp-radhakrishnan-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vice President: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मिले जगदीप धनखड़; शपथ ग्रहण के बाद पहली बार औपचारिक मुलाकात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Vice President: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मिले जगदीप धनखड़; शपथ ग्रहण के बाद पहली बार औपचारिक मुलाकात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 18 Nov 2025 03:22 PM IST
सार
Vice President: उपराष्ट्रपति भवन में मौजूदा उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुलाकात की है। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था, इसके बाद सीपी राधाकृष्णन नए उपराष्ट्रपति बने हैं। सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण के बाद दोनों के पहली औपचारिक मुलाकात है।
विज्ञापन
सीपी राधाकृष्णन से मिले जगदीप धनखड़ (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की है। बता दें कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ये दोनों की पहली औपचारिक मुलाकात है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के बाद इस पद के लिए चुनाव हुए थे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Delhi Blast Case: कांग्रेस नेता का विवादास्पद बयान- चुनाव के समय दिल्ली धमाके जैसी घटना क्यों? BJP का पलटवार
विज्ञापन
विज्ञापन
उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में दोनों की मुलाकात
अधिकारियों ने बताया कि आलीशान उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहने वाले पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज दोपहर राधाकृष्णन से मुलाकात की। सितंबर में सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से यह दोनों की पहली मुलाकात है। जगदीप धनखड़ ने आखिरी बार राधाकृष्णन से राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ ग्रहण समारोह में मुलाकात की थी।
उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में रहने वाले पहले शख्स है धनखड़
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मौलाना आजाद रोड स्थित उपराष्ट्रपति निवास में रहते थे। लगभग दो साल पहले, उपराष्ट्रपति एन्क्लेव उनका नया आधिकारिक निवास बन गया। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 13 एकड़ में फैली इस संपत्ति के पहले निवासी थे।
यह भी पढ़ें - West Bengal: CPIM शुरू करेगी 'बांग्ला बचाओ यात्रा'; राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश; निशाने पर भाजपा-टीएमसी
बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर उपराष्ट्रपति बने थे सीपी राधाकृष्णन
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने 12 सितंबर को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव जीता था। इस चुनाव में उन्हें कुल 452 वोट मिले थे। 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था। बता दें कि इस चुनाव में 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की। उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मतदाता होते हैं।