{"_id":"5b91f6a1867a557e8464897f","slug":"four-members-of-a-family-have-been-allegedly-killed-in-allahabad","type":"story","status":"publish","title_hn":"इलाहाबाद: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, इलाके में दहशत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
इलाहाबाद: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, इलाके में दहशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इलाहाबाद
Updated Fri, 07 Sep 2018 09:25 AM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
इलाहाबाद के सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। पूरे परिवार की हत्या हो जाने से इलाके में लोग डरे-सहमे हुए हैं। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है। शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के पीछे की वजह जांचने में जुटी हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
संगमनगरी इलाहाबाद में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार होने वाली आपराधिक घटनाओं की वजह से इलाके के लोग दहशत में जी रहे हैं। गुरुवार को झूंसी थाना क्षेत्र में एक युवक ने बीटीसी की छात्रा को गोली मार दी थी। बाद में उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों की लाशें अगल-बगल पड़ी हुई मिली थी। पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग में हत्या और आत्महत्या बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं 4 सितंबर को शिवकुटी के शिलखाना मोहल्ले में पड़ोसी से जमीन विवाद में रिटायर्ड दरोगा को दिनदहाड़े सरेआम पीट-पीटकर मार डाला गया था। बदमाशों ने उन्हें लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर समेत 10 लोगों को नामजद किया गया है और एक आरोपी को पकड़ा गया है।
Allahabad: Four members of a family have been allegedly killed in Bigahiya in Soraon Police Station area. Police team present at the spot. Investigation underway
— ANI UP (@ANINewsUP) September 7, 2018