सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gadkari congratulated Pravesh Verma on being elected Deputy CM of Delhi, changed tweet after eight minutes

Delhi Deputy CM: गडकरी ने प्रवेश वर्मा को दिल्ली का डिप्टी सीएम चुने जाने की दी बधाई, आठ मिनट बाद बदला ट्वीट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Wed, 19 Feb 2025 09:03 PM IST
सार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक प्रवेश वर्मा को ट्वीट करके दिल्ली का उपमुख्यमंत्री चुने जाने की बधाई दे दी। हालांकि आठ मिनट बाद उन्होंने अपने ट्वीट में बदलाव किया और ट्वीट से प्रवेश वर्मा को बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया। केंद्रीय मंत्री का ट्वीट आने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

विज्ञापन
Gadkari congratulated Pravesh Verma on being elected Deputy CM of Delhi, changed tweet after eight minutes
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा विधायक प्रवेश वर्मा। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा ने बुधवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का एलान कर दिया। भाजपा विधायक दल की बैठक में तो डिप्टी सीएम के नाम का औपचारिक एलान नहीं किया। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक प्रवेश वर्मा को ट्वीट करके दिल्ली का उपमुख्यमंत्री चुने जाने की बधाई दे दी। हालांकि आठ मिनट बाद उन्होंने अपने ट्वीट में बदलाव किया और ट्वीट से प्रवेश वर्मा को बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया। केंद्रीय मंत्री का ट्वीट आने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। 

Trending Videos


पहले किया गया ट्वीट



बाद में किया गया ट्वीट


दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री और विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बधाइयों का दौर शुरू हो गया। इस बीच रात 8.24 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट किया।  इसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में भाजपा विधायक दल की नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के चयन पर उनका हृदय से अभिनंदन। साथ ही उपमुख्यमंत्री के तौर पर प्रवेश वर्मा के चयन पर बधाई। रेखा जी और प्रवेश जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रगति में देश का अभिमान होगा। यह मुझे विश्वास है। 

इसके करीब आठ मिनट बाद 8.36 बजे केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट को एडिट किया। इस ट्वीट से उन्होंने प्रवेश वर्मा को बधाई देने वाला हिस्सा हटा दिया। नए ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में भाजपा विधायक दल की नेता और मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के चयन पर उनका हृदय से अभिनंदन। रेखा जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रगति में देश का अभिमान होगा, यह मुझे विश्वास है।

कौन हैं प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से भाजपा विधायक हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को शिकस्त दी। प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के सीएम रह चुके हैं। दिल्ली के सीएम पद की रेस में उनका नाम भी शामिल था। 

संबंधित वीडियो



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed