सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Goa nightclub fire action has been taken 'The Cape Goa' restaurant sealed for alleged violation of regulations

Goa Fire: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के बाद बड़ी कार्रवाई, नियमों के उल्लंघन के आरोप में ‘द केप गोवा’ रेस्तरा सील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पंजी Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 16 Dec 2025 09:05 AM IST
सार

उत्तर गोवा के अर्पोरा नाइटक्लब अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार सख्त हो गई है। इसी कड़ी में नियमों के उल्लंघन पर मशहूर रेस्टोरेंट ‘द केप गोवा’ को सील किया गया। जांच में फायर सेफ्टी, लाइसेंस और अन्य सुरक्षा मानकों में गंभीर खामियां पाई गईं।

विज्ञापन
Goa nightclub fire action has been taken 'The Cape Goa' restaurant sealed for alleged violation of regulations
गोवा नाइट क्लब में भीषण आग (File Photo) - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर गोवा के अर्पोरा में स्थित नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में छह दिसंबर को हुए अग्निकांड मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में अब राज्य सरकरा गोवा में चलने वाले सभी रेस्तरां को लेकर सख्त रुख अपनाती हुई नजर आ रही है। इसी इसी कड़ी में एक मशहूर रेस्तरां ‘द केप गोवा’ को नियमों के उल्लंघन के चलते सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान रेस्टोरेंट में कई गंभीर खामियां पाई गईं।

Trending Videos

प्रशासन के मुताबिक, ‘द केप गोवा’ ने सुरक्षा से जुड़े जरूरी नियमों का पालन नहीं किया था। फायर सेफ्टी, लाइसेंस और अन्य अनुमति से जुड़े नियमों में गड़बड़ियां सामने आईं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने साफ कहा कि लोगों की जान से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- UNSC: 'पाकिस्तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र..', भारत का संयुक्त राष्ट्र में पड़ोसी देश को फिर मुंहतोड़ जवाब

अग्निकांड के बाद जांच तेज
बता दें कि गोवा में हुए अग्निकांड के बाद राज्य सरकार ने पूरे इलाके में होटलों, क्लबों और रेस्टोरेंट्स की जांच तेज कर दी गई है। इसी जांच के दौरान ‘द केप गोवा’ में नियमों का उल्लंघन पाया गया। मामले में प्रशासन ने कहा कि जब तक रेस्तरां सभी जरूरी नियमों को पूरा नहीं करता और अनुमति नहीं ले लेता, तब तक उसे दोबारा खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


ये भी पढ़ें:- Conflict: 'रूस-यूक्रेन शांति समझौता के बहुत करीब', बर्लिन में बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

गोवा अग्निकांड और लूथरा बंधुओ का अपडेट

बता दें कि छह दिसंबर का वो काला दिन, जब उत्तर गोवा के अर्पोरा में स्थित नाइटक्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ में भीषण अग्निकांड हो गया। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। आग की घटना के तुरंत बाद लूथरा बंधु थाईलैंड के फुकेत चले गए थे। इसके बाद उनके खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद 11 दिसंबर को थाई अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में लिया और अब आज लूथरा बंधुओं को आज भारत लाया जा रहा है। 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed