{"_id":"63a985c6e8fc6130da371219","slug":"gujarat-election-result-2022-rajula-assembly-seat-profile-and-history","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajula Assembly Seat: यहां भाजपा के हीराभाई ने खिलाया कमल, जानें राजुला सीट के चुनावी समीकरण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajula Assembly Seat: यहां भाजपा के हीराभाई ने खिलाया कमल, जानें राजुला सीट के चुनावी समीकरण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Mon, 02 Jan 2023 06:22 PM IST
सार
Gujarat Election 2022: अमरेली जिले की राजुला विधानसभा सीट से भाजपा के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने कांग्रेस के अंबरीषकुमार जीवाभाई डेर को 10,463 वोटों से हरा दिया। भाजपा उम्मीदवार को 78,482 वोट जबकि कांग्रेस को यहां 68,019 वोट मिले।
विज्ञापन
गुजरात विधानसभा चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, इस बार सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। एक सीट पर सपा उम्मीदवार विजयी हुए तो बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।
अमरेली जिले की राजुला विधानसभा सीट से भाजपा के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने कांग्रेस के अंबरीषकुमार जीवाभाई डेर को 10,463 वोटों से हरा दिया। भाजपा उम्मीदवार को 78,482 वोट जबकि कांग्रेस को यहां 68,019 वोट मिले। निर्दलीय करणभाई बरैया तीसरे नंबर पर रहे। बरैया को कुल 19,186 वोट मिले। वहीं, चौथे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के भरतकुमार बलदाणीया को 5,294 वोट मिले जो कुल वोट का महज 2.95 फीसदी रहा। भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार को छोड़कर अन्य 13 की जमानत जब्त हो गई। वहीं, नोटा को 2,829 वोट मिले।
2017 में कांग्रेस को मिली थी जीत
राजुला सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। इस चुनाव में इस सीट से कांग्रेस ने अंबरीषकुमार जीवाभाई डेर को अपना उम्मीदवार बनाया था। डेर ने भाजपा के हीरभाई सोलंकी को 12 हजार वोटों से हराया था। यहां कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे। इन दोनों के अलावा बाकी पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
2017 में अमरेली जिले की चार सीटों पर जीती थी कांग्रेस
अमरेली की पांच में से चार सीटों (अमरेली, राजुला, लाठी और सांवरकुंडला) पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट धारी पर भाजपा उम्मीदवार जीतने में सफल रहा था। 2017 से पहले 2012, 2007, 2002 और 1998 में लगातार चार बार यहां भाजपा जीती थी। चारो बार भाजपा के हीराभाई सोलंकी जीतने में सफल रहे थे। 1995 में राजुला सीट पर कांग्रेस के मधुभाई भुवा जीते थे। वहीं, 1990 में जनता दल के टिकट पर मधुभाई भुवा को जीत मिली थी। 1990 से पहले 1980 में हुए उप चुनाव समेत कुल सात चुनाव हुए थे सभी में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिली थी।
अब तक हुए कुल 15 चुनावों में इस सीट पर नौ बार कांग्रेस को जीत मिली। वहीं, पांच बार इस सीट पर भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली। 1990 में जनता दल यहां जीतने में सफल रही है।
Trending Videos
अमरेली जिले की राजुला विधानसभा सीट से भाजपा के हीराभाई ओधवजीभाई सोलंकी ने कांग्रेस के अंबरीषकुमार जीवाभाई डेर को 10,463 वोटों से हरा दिया। भाजपा उम्मीदवार को 78,482 वोट जबकि कांग्रेस को यहां 68,019 वोट मिले। निर्दलीय करणभाई बरैया तीसरे नंबर पर रहे। बरैया को कुल 19,186 वोट मिले। वहीं, चौथे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के भरतकुमार बलदाणीया को 5,294 वोट मिले जो कुल वोट का महज 2.95 फीसदी रहा। भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार को छोड़कर अन्य 13 की जमानत जब्त हो गई। वहीं, नोटा को 2,829 वोट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
2017 में कांग्रेस को मिली थी जीत
राजुला सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। इस चुनाव में इस सीट से कांग्रेस ने अंबरीषकुमार जीवाभाई डेर को अपना उम्मीदवार बनाया था। डेर ने भाजपा के हीरभाई सोलंकी को 12 हजार वोटों से हराया था। यहां कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे। इन दोनों के अलावा बाकी पांच उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
2017 में अमरेली जिले की चार सीटों पर जीती थी कांग्रेस
अमरेली की पांच में से चार सीटों (अमरेली, राजुला, लाठी और सांवरकुंडला) पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी, जबकि एक सीट धारी पर भाजपा उम्मीदवार जीतने में सफल रहा था। 2017 से पहले 2012, 2007, 2002 और 1998 में लगातार चार बार यहां भाजपा जीती थी। चारो बार भाजपा के हीराभाई सोलंकी जीतने में सफल रहे थे। 1995 में राजुला सीट पर कांग्रेस के मधुभाई भुवा जीते थे। वहीं, 1990 में जनता दल के टिकट पर मधुभाई भुवा को जीत मिली थी। 1990 से पहले 1980 में हुए उप चुनाव समेत कुल सात चुनाव हुए थे सभी में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिली थी।
अब तक हुए कुल 15 चुनावों में इस सीट पर नौ बार कांग्रेस को जीत मिली। वहीं, पांच बार इस सीट पर भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली। 1990 में जनता दल यहां जीतने में सफल रही है।