{"_id":"686c8103c62ef9a9740c7dba","slug":"gujarat-jewellery-showroom-looted-in-surat-jeweller-killed-one-accused-arrested-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुजरात: सूरत में आभूषण शोरूम में लूट; सर्राफा व्यापारी के भाई की गोली लगने से मौत, एक आरोपी पकड़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
गुजरात: सूरत में आभूषण शोरूम में लूट; सर्राफा व्यापारी के भाई की गोली लगने से मौत, एक आरोपी पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सूरत
Published by: राहुल कुमार
Updated Tue, 08 Jul 2025 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार
गुजरात के सूरत में एक आभूषण शोरूम में सोमवार देर शाम हुई लूट में एक व्यापारी की मौत हो गई। वहीं लूटेरों का पीछा करते हुए एक शख्स को भी गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया है।

सूरत में आभूषण शोरूम में हथियारबंद लूट
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
सूरत के सचिन इलाके में स्थित में एक आभूषण शोरूम में हथियारबंद लूट के प्रयास के दौरान एक सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए।

Trending Videos
घटना की जानकारी देते हुए एसीपी एनपी गोहिल ने बताया कि सोमवार शाम करीब 8:40 बजे चार लोग श्रीनाथजी ज्वेलर्स शोरूम में घुसे और बंदूक की नोक पर सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। उसी दौरान शोरूम मालिक का छोटा भाई आशीष, जो पास की दुकान पर था, वहां आ गया। आरोपियों ने आशीष को दो गोलियां छाती में मार दीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे बताया, आरोपियों का पीछा कर रहे एक स्थानीय नागरिक, नाजिम शेख के पैर में गोली लगी है और वह घायल है। लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पीट दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में घायल आरोपी की पहचान दीपक पासवान के रूप में हुई है। बाकी तीन आरोपी फरार हैं।
ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड से असम तक नदियां उफान पर, गांव के गांव जलमग्न; इस पूरे हफ्ते जमकर बरसेंगे मेघ
घटना के बाद आरोपी एक बैग छोड़कर भाग गए, जिसमें लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण थे। बैग को मालिक के एक रिश्तेदार को सौंप दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसके अलावा कुछ और लूटा गया या नहीं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।