सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   H1B visa delay interview postponed October 2026 Indian applicants social media screening renewal issues

US H-1B Visa Delay: अमेरिका में वीजा संकट गहराया, एच-1बी वीजा के लिए इंटरव्यू अक्तूबर तक टला

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 19 Dec 2025 06:29 AM IST
सार

अमेरिका में एच-1बी और एच-4 वीजा के इंटरव्यू अक्तूबर, 2026 तक टलने से भारतीय आवेदकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ने से प्रक्रिया में देरी हो रही है। भारत आए पेशेवर अमेरिका लौट नहीं पा रहे हैं। अचानक अपॉइंटमेंट रद्द होने से नौकरी और पारिवारिक जीवन पर संकट गहरा गया है।

विज्ञापन
H1B visa delay interview postponed October 2026  Indian applicants social media screening renewal issues
H1-B Visa - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में काम कर रहे और वहां नौकरी की तैयारी कर रहे भारतीयों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एच-1बी और उससे जुड़े एच-4 वीजा के इंटरव्यू अक्तूबर, 2026 तक टाल दिए जाने से हजारों भारतीय आवेदक असमंजस में फंस गए हैं। लंबे इंतजार के कारण कई लोगों की नौकरियों, करियर और पारिवारिक जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है।

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, अमेरिका में काम करने के लिए जिन भारतीयों ने एच-1बी वीजा और परिवार के सदस्यों के लिए एच-4 वीजा का आवेदन किया था, उनकी इंटरव्यू तारीखें बार-बार आगे बढ़ाई जा रही हैं। पहले इन इंटरव्यू को दिसंबर, 2025 से मार्च, 2026 तक टाल दिया गया था। इसके बाद कुछ आवेदकों को फरवरी और मार्च में तारीखें दी गईं, लेकिन अब उन्हें भी अक्तूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे आवेदकों में भारी निराशा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोशल मीडिया स्क्रीनिंग बनी देरी की वजह
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, वीजा प्रक्रिया में देरी की मुख्य वजह सोशल मीडिया स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया जाना है। अब वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहले से ज्यादा गहन जांच की जा रही है। इस अतिरिक्त जांच में ज्यादा समय लग रहा है, जिससे वीजा निष्पादन की रफ्तार धीमी हो गई है। अधिकारी मानते हैं कि सुरक्षा कारणों से यह प्रक्रिया जरूरी है, लेकिन इससे वीजा आवेदकों की परेशानी भी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- 41 देशों में भारत का स्थायी मिशन नहीं, संसदीय समिति ने जताई चिंता; विदेश नीति के बजट पर कही ये बात

भारत आए पेशेवर सबसे ज्यादा प्रभावित
इस फैसले का सबसे ज्यादा असर उन भारतीय पेशेवरों पर पड़ा है, जो अमेरिका में नौकरी कर रहे थे और वीजा नवीनीकरण या स्टांपिंग के लिए भारत आए हुए हैं। इंटरव्यू न होने के कारण वे अमेरिका वापस नहीं जा पा रहे हैं। कई लोग महीनों से अपने परिवार से दूर हैं। कुछ मामलों में कंपनियों ने कर्मचारियों की जॉइनिंग टाल दी है, तो कहीं नौकरी जाने का खतरा भी पैदा हो गया है।

अचानक रद्द हो रहीं अपॉइंटमेंट
इमिग्रेशन वकीलों का कहना है कि दिसंबर के मध्य से वीजा अपॉइंटमेंट बड़े पैमाने पर रद्द की जा रही हैं। कई आवेदकों को बिना किसी ठोस वजह के नई तारीखें दे दी गईं। इस अनिश्चितता के कारण लोग न तो अपने काम की योजना बना पा रहे हैं और न ही पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभाल पा रहे हैं। वकीलों के अनुसार, मौजूदा स्थिति से भारतीय आईटी पेशेवर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

कब सुधरेगी स्थिति, कोई स्पष्ट जवाब नहीं
फिलहाल यह साफ नहीं है कि वीजा इंटरव्यू की प्रक्रिया सामान्य कब होगी। अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि अतिरिक्त जांच पूरी होने के बाद ही प्रक्रिया में तेजी आएगी। तब तक हजारों भारतीय आवेदकों को इंतजार करना होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर देरी और बढ़ी तो इसका असर अमेरिका में काम करने वाले कुशल भारतीय पेशेवरों की संख्या पर भी पड़ सकता है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article