सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Haryana Congress leader battle in war room, meeting ends

वार रूम में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं में छिड़ी जंग, बैठक बीच में ही समाप्त

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: Avdhesh Kumar Updated Wed, 05 Jun 2019 07:00 AM IST
विज्ञापन
Haryana Congress leader battle in war room, meeting ends
गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)
विज्ञापन
हरियाणा कांग्रेस में फिर से जंग छिड़ गई है। लोकसभा चुनाव में करारी हार की समीक्षा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली में हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ। मौके की नजाकत को देखते हुए प्रभारी गुलाम नबी आजाद को बैठक बीच में ही समाप्त करनी पड़ी।
Trending Videos


दिल्ली के 15 गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित कांग्रेस वार रूम में हरियाणा के नेताओं की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कई विधायकों ने फिर से राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की बात उठाकर अध्यक्ष अशोक तंवर पर निशाना साधा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अशोक तंवर को हटाने की अपनी पुरानी मांग उठवाकर उन्हें निशाना बनाया। इस पर तंवर ने विरोध जताया। देखते-देखते हुड्डा और तंवर के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। बात इस कदर बढ़ गई की आजाद के भी पसीने छूट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


अलग-अलग गुटों में बंटे विधायक और नेता हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने लगे। प्रभारी के बार-बार समझाने के बाद भी विधायकों व नेताओं के तेवर तीखे रहे। सूत्रों के मुताबिक अशोक तंवर, हुड्डा और किरण चौधरी के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई। दरअसल इनेलो के कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने से प्रतिपक्ष के नेता का पद उससे छिन गया है। लिहाजा बड़े दल के नाते किरण चौधरी ने पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी ओर से दावा पेश किया था। बैठक में हंगामे की एक वजह किरण चौधरी का पत्र लिखा जाना भी रहा। इस बात पर किरण भी बिफर गईं।

बैठक में नहीं पहुंचे नवीन जिंदल, सुरजेवाला

बैठक में नवीन जिंदल और रणजीत सुरजेवाला नहीं पहुंचे। जबकि प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, किरण चौधरी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप पहुंचे। इनके अलावा कैप्टन अजय यादव, अवतार भडाना, कुलदीप बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई और करन दलाल आदि ने अधूरी बैठक में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed