{"_id":"6911251fd49da9dfab044fc3","slug":"haryana-gangsters-venkatesh-georgia-and-bhanu-arrested-in-america-will-be-brought-to-india-soon-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Most Wanted Gangster: गैंगस्टर वेंकटेश को जॉर्जिया और भानु अमेरिका में गिरफ्तार, जल्द लाए जाएंगे भारत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Most Wanted Gangster: गैंगस्टर वेंकटेश को जॉर्जिया और भानु अमेरिका में गिरफ्तार, जल्द लाए जाएंगे भारत
अमर उजाला ब्यूरो
Published by: लव गौर
Updated Mon, 10 Nov 2025 05:06 AM IST
सार
विदेश में बैठकर कई गैंगस्टर अपना सिंडिकेट चला रहे हैं। इस बीच हरियाणा के गैंगस्टर वेंकटेश को जॉर्जिया और भानु को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है, जिनको जल्द ही भारत लाया जाएगा।
विज्ञापन
भानु राणा और वेंकटेश गर्ग
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है। हरियाणा निवासी भारत के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया और भानु राणा को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। दोनों को जल्द भारत लाया जाएगा, प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Trending Videos
वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से प्रत्यर्पित किया जा रहा है, जबकि भानु राणा को अमेरिका से। जांच एजेंसियों के अनुसार, इस समय दो दर्जन से ज्यादा बड़े गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में अपने सिंडिकेट चला रहे हैं। इनमें गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान, अनमोल बिश्नोई, हैरी बॉक्सर, हिमांशु भाऊ जैसे नाम शामिल हैं। ये गैंगस्टर पुर्तगाल, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और यूएई जैसे देशों में सक्रिय हैं और भारत में अपराध की जड़ें मजबूत कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसपा नेता की हत्या में शामिल है वेंकटेश गर्ग
वेंकटेश गर्ग, हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह गुरुग्राम में बसपा नेता की हत्या में भी शामिल रहा है। फर्जी पासपोर्ट के जरिये विदेश भागने के बाद उसने जॉर्जिया को अपना नया ठिकाना बना लिया था।
ये भी पढ़ें: रंजिश में एक लाख के इनामी गैंगस्टर ने होटल मालिक के बेटे पर फायरिंग, पांच गोलियों से दहशत
जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि वह वहां से शूटरों की भर्ती कर रहा था। दिल्ली में हाल ही में हुई फायरिंग के मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई। वेंकटेश सोशल मीडिया के जरिये युवाओं को पैसे का लालच देकर अपने गैंग में शामिल कर रहा था।