सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Hyderabad Vet Case : Police arrested a man who did a foppish comment on deceased doctor

हैदराबाद दुष्कर्म कांड : मृतका पर ओछी टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: गौरव पाण्डेय Updated Wed, 04 Dec 2019 02:54 AM IST
सार

  • आरोपी ने सोशल मीडिया पर की थी टिप्पणी, साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज किया
  • मृतका की तस्वीर को अपलोड करके बेहद शर्मनाक और अश्लील पोस्ट बनाई गई थी
  • पुलिस ने मीडिया समूहों को भी आगाह किया है कि मृतका की जानकारी जाहिर न करें

विज्ञापन
Hyderabad Vet Case : Police arrested a man who did a foppish comment on deceased doctor
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मार दी गई पशु चिकित्सक पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर पुलिस ने 22 साल के एक युवक को निजामाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी, जिस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद उसकी लोकेशन तलाशकर गिरफ्तारी की गई।

Trending Videos


पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक युवती की तस्वीर को अपलोड करके बेहद शर्मनाक और अश्लील पोस्ट बनाई गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने सख्त रुख दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा।  इस बीच, साइबराबाद पुलिस ने कुछ मीडिया समूहों को आगाह किया है कि वे मृतका का नाम, पहचान, फोटो और दस्तावेज जाहिर न करें। न ही मामले से संबंधित वीडियो क्लीपिंग चलाएं। इसकी वजह से जांच में बाधा आ सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कुछ टीवी चैनलों और सोशल मीडिया को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस भी जारी किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसा न करने का निवेदन नागरिकों से किया गया है। पुलिस ने हैशटैग जस्टिस फॉर दिशा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार से उसकी व उसके परिवार की पहचान को गुप्त रखा जा सकेगा।

दूसरे क्षेत्र में हुए अपराध में भी केस दर्ज करें पुलिस थाने : आंध्र डीजीपी

आंध्र प्रदेश पुलिस ने नया सर्कुलर जारी करके कहा है कि अपराध चाहे किसी भी क्षेत्र में घटा हो, पीड़ित के थाने में आने पर उसी थाने में केस दर्ज करें। एफआईआर दर्ज होने के बाद इसे संबंधित थाने को ट्रांसफर किया जा सकता है। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस अधिकारियों को साफ तौर पर पता होना चाहिए कि एफआईआर दर्ज करने के निर्देशों का पालन नहीं करने पर उसके खिलाफ धारा 166-ए के तहत केस दर्ज हो सकता है। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। इस सर्कुलर की सूचना सभी मातहत अधिकारियों व पुलिस थानों में देने के लिए कहा गया है।  

15 लाख लोगों ने किए न्याय के लिए हस्ताक्षर

मृतक युवती को न्याय की मांग करते हुए चार दिनों में 15 लाख नागरिकों ने चेंज डॉट ओआरजी वेबसाइट पर हस्ताक्षर किए हैं। पहले दिन इस ऑनलाइन याचिका पर तीन लाख लोगों ने अपना समर्थन जताया था। वेबसाइट के अनुसार मामले पर नागरिकों ने करीब पांच सौ याचिकाएं बनाई हैं।

शिवसेना सांसद बोले, दोषियों को भी जिंदा जला दो

शिवसेना सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने मंगलवार को कहा कि दोषियों को जिंदा जला दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सजा सार्वजनिक रूप से दी जानी चाहिए। इस प्रकार के अमानवीय कार्य देश में बढ़ रहे हैं, इनके खिलाफ सख्त कानून होने चाहिए, ऐसा काम करने से पहले कानून का डर होना चाहिए। इससे पहले सपा सांसद जया बच्चन ओर तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती ने आरोपियों की लिचिंग की बात कही थी। 

माने ने कहा कि कई बार हमारे हाथ कानून से बंधे होते हैं, लेकिन अगर लड़की को दुराचार कर जलाया गया है तो आरोपियों को भी जला देना चाहिए। माने ने कश्मीर में बालिका से हुए दुराचार कांड का उदाहरण देकर कहा कि इसके खिलाफ पूरे देश ने आक्रोश जताया था। शिवसेना ने इस मामले पर सामना में लिखा कि आरोपियों को फांसी पर लटकाना काफी नहीं होगा। समाज को कदम आगे बढ़ाकर दुराचार के खतरे को नष्ट करना होगा।

दोषियों को हमेशा के लिए जेल में बंद किया जाए: हेमा मालिनी

मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को लोकसभा में कहा, दुष्कर्म के दोषियों को हमेशा के लिए जेल में बंद कर दिया जाना चाहिए। हेमा मालिनी ने कहा, हम हर रोज दिल दहला देने वाली ऐसी घटनाओं के बारे में सुनते हैं। दरिंदगी करने वालों को एक बार जेल भेजने के बाद पूरी जिंदगी नहीं छोड़ना चाहिए।

नहीं रुक रहीं दरिंगदी की घटनाएं  

बिहार : दुष्कर्म के बाद लड़की को गोली मारी और फिर जला दिया

बक्सर : हैदराबाद की दिल दहला देने वाली घटना के बाद बिहार के बक्सर में भी एक लड़की के साथ हैवानियत हुई है। बक्सर के कुकुढा गांव में लड़की के साथ दरिंदगी के बाद उसे गोली मारी गई और फिर जला दिया गया। मंगलवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़िता का क्षतविक्षत शव मिला। बक्सर डीएसपी सतीश कुमार ने कहा, घटना सोमवार रात की हो सकती है। अभी पीड़िता की पहचान नहीं हुई है। लड़की बालिग है या नाबालिग इसका पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। 

कर्नाटक : नौ साल की बच्ची को दुष्कर्म के बाद मार डाला

बंगलूरू : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। जिला पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता चिचोली तालुका की सुलेपत की रहने वाली थी। सोमवार रात को उसका खून से लतपत शव गांव के बाहर एक तालाब के पास मिला था। पुलिस ने इस मामले में 34 वर्षीय यल्लप्पा महादेवप्पा सेदाम को गिरफ्तार किया है। बच्ची को आखिरी बार इसके साथ ही देखा गया था। मामला सामने आने के बाद सुलेपत में मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed