Sitharaman vs Rahul: 'अगर गैरजिम्मेदारी की शक्ल होती तो राहुल...'; 'जेटली की धमकी' वाले बयान पर बिफरीं सीतारमण
निर्मला सीतारमण ने अरुण जेटली पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर गैरजिम्मेदारी का कोई चेहरा है, तो वह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं। एक गैरजिम्मेदार नेतृत्व उनकी पार्टी और देश को नुकसान पहुंचाता है।
विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुण जेटली पर की गई टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को लोकसभा में कहा कि विपक्ष की नेता की इस तरह की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों से केवल कांग्रेस को नुकसान होता है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'पाकिस्तान के नींव की विचारधारा BJP और RSS से जुड़ी', कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल का बड़ा आरोप
राहुल गांधी की टिप्पणी घृणित
वित्त मंत्री ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में कहा कि अगर गैरजिम्मेदारी का कोई चेहरा है, तो वह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं। सार्वजनिक जीवन में लोगों पर निराधार आरोप लगाना, यहां तक कि उन पर भी जो अब हमारे बीच नहीं हैं, उनके लिए एक व्यक्तित्व विशेषता बनती जा रही है। दिवंगत श्री अरुण जेटली पर उनकी टिप्पणी घृणित है। भारत को एक मजबूत विपक्षी दल की जरूरत है। एक गैरजिम्मेदार नेतृत्व उनकी पार्टी और देश को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन क्या उन्हें परवाह है।
If irresponsibility has a face, it is @RahulGandhi, Leader of Opposition in LS. To throw baseless allegations at people in public life, even those who are no longer with us, is becoming a personality trait in him. His remarks on late Shri. Arun Jaitley is despicable.
India needs… https://t.co/QZKZX4BdUP— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) August 2, 2025
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
शुक्रवार को वार्षिक कानूनी सम्मेलन 2025 को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अपने भाषा में अरुण जेटली को लेकर मोदी सरकार पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे याद है कि जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि अगर आप सरकार का विरोध करते रहेंगे, कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ते रहेंगे, तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। मैंने उनकी तरफ देखा और कहा कि मुझे नहीं लगता कि आपको पता है कि आप किससे बात कर रहे हैं।