{"_id":"696dd5de3511690827069caa","slug":"iicdem-2026-guests-from-70-countries-will-gather-in-india-to-discuss-democracy-and-election-management-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"IICDEM 2026: लोकतंत्र-चुनाव प्रबंधन पर चर्चा करने भारत में जुटेंगे 70 देशों के मेहमान, चुनाव आयोग बनेगा मेजबान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
IICDEM 2026: लोकतंत्र-चुनाव प्रबंधन पर चर्चा करने भारत में जुटेंगे 70 देशों के मेहमान, चुनाव आयोग बनेगा मेजबान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: अस्मिता त्रिपाठी
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय चुनाव आयोग 21 से 23 जनवरी तक लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 026 की मेजबानी करने जा रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट द्वारा नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। इसमें विश्व भर के 70 से अधिक देशों के लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।
भारतीय चुनाव आयोग।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) 21 से 23 जनवरी तक लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) 2026 की मेजबानी करने जा रहा है। यह लोकतांत्रिक शासन और चुनावी प्रथाओं पर वैश्विक संवाद के केंद्र में भारत की स्थिति को स्थापित करेगा। तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) द्वारा नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा।
Trending Videos
यह भी पढ़ेंं- Maharashtra: उल्हासनगर नगर निकाय में शिवसेना शिंदे गुट भाजपा से मजबूत, वीबीए के दो कॉर्पोरेटर ने दिया समर्थन
विज्ञापन
विज्ञापन
70 से अधिक देश के मेहमान शामिल होंगे
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,आईआईसीडीईएम 2026 लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होने की उम्मीद है। इसमें विश्व भर के 70 से अधिक देशों के लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधि और चुनावी क्षेत्र के अकादमिक और व्यावहारिक विशेषज्ञ भाग लेंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्व भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के बीच विचारों, सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों के आदान-प्रदान को सुगम बनाना है।
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ 21 जनवरी को उद्घाटन सत्र में प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे और कार्यवाही को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसमें कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी भी होगी
विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम में सामान्य और पूर्ण सत्र शामिल हैं, जिनमें ईएमबी नेताओं का पूर्ण सत्र, ईएमबी कार्य समूह की बैठकें और वैश्विक चुनावी चुनौतियों, आदर्श अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों और चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर विषयगत चर्चाएं शामिल हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ के नेतृत्व में और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के सहयोग से गठित 36 विषयगत समूह सम्मेलन के दौरान गहन विचार-विमर्श में योगदान देंगे। इन चर्चाओं में चार आईआईटी, छह आईआईएम, 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) और आईआईएमसी सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी भी होगी।
यह भी पढ़ेंं- BMC Polls: बीएमसी चुनाव के नतीजों के बाद भिवंडी में भिड़े BJP और केवीए समर्थक, पत्थरबाजी से बिगड़ा माहौल
ईसीआई विश्वभर में ईएमसी के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए ईएमसी के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित करेगा। इस आयोजन के दौरान, आयोग ईसीआईनेट का भी उपयोग करेगा, जो चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिए ईसीआई का एक ही स्थान पर उपलब्ध डिजिटल प्लेटफॉर्म है। भारत के चुनावी पैमाने और पहलों पर एक प्रदर्शनी के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनावों पर आधारित वृत्तचित्र श्रृंखला "इंडिया डिसाइड्स" का भी प्रदर्शन किया जाएगा।