{"_id":"5ff9a804a98c053f5e541586","slug":"in-support-of-the-farmers-who-martyr-during-farmers-movement-youth-congress-launches-ek-mutthi-mitti-shahidon-ke-naam-program","type":"story","status":"publish","title_hn":"शहीद किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने शुरू किया 'एक मुट्ठी मिट्टी, शहीदों के नाम' कार्यक्रम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
शहीद किसानों के समर्थन में युवा कांग्रेस ने शुरू किया 'एक मुट्ठी मिट्टी, शहीदों के नाम' कार्यक्रम
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Sat, 09 Jan 2021 06:26 PM IST
सार
कार्यक्रम के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी के सभी जिलों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की जाएगी। इस मिट्टी से दिल्ली में भारत का नक्शा तैयार किया जाएगा। बाद में सभी राज्यों से जमा की गई इस मिट्टी को प्रधानमंत्री मोदी के घर भेजा जाएगा...
विज्ञापन
Congress youth wing एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय युवा कांग्रेस ने नए कृषि कानून और किसानों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। यूथ कांग्रेस 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' अभियान शुरू करने जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी के सभी जिलों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की जाएगी। इस मिट्टी से दिल्ली में भारत का नक्शा तैयार किया जाएगा। वहीं बाद में सभी राज्यों से जमा की गई इस मिट्टी को प्रधानमंत्री मोदी के घर भेजने की भी तैयारी की जा रही है।
Trending Videos
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवारू ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि 45 दिनों से किसान सड़कों पर हैं। वे सड़कों पर सो रहे हैं। आंदोलन में हर दिन एक या दो किसान दम तोड़ रहा है। लेकिन इस सरकार में शर्म नाम की कोई चीज नहीं है। इन शहीदों का सम्मान करना और इनकी मांगों का समर्थन करना हर देशवासी और सरकार का कर्तव्य बनता है। लेकिन अहंकार में डूबी हुई ये सरकार किसानों पर लाठी चला रही है। आंसू गैस छोड़ रही है और ठंड में ठंडे पानी की बौछारें कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अल्लवारू ने आगे कहा, पहले पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के साथ सरहदें हुआ करती थीं। आमने-सामने फौज खड़ी रहती थी। लेकिन अब दिल्ली की सीमा सरहदें बन गई हैं। अन्नदाता और सरकार के बीच सरहदें खींच दी गई हैं। ये सरकार अन्नदाताओं के साथ तारीख पर तारीख का खेल कर रही है। किसानों के साथ मजाक कर रही है। ये सरकार लीडर की नहीं डीलर की सरकार है। लीडर वो होता है जो राजधर्म निभाता है। डीलर सिर्फ सौदा कर रहा है। ये सरकार भी सिर्फ सौदा करना जानती है। इसलिए हम इस सरकार के नए काले कानून के विरोध के लिए एक मुट्ठी मिट्टी उठाकर अन्नदाता का समर्थन और शहीदों किसानों का सम्मान करने जा रहे हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा, हम शहीद किसानों के समर्थन में 'एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम' कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं। आज इस देश का अन्नदाता दिल्ली के बार्डर पर सरकार के खिलाफ लड़ रहा है। लेकिन सरकार उन्हें अपने ही देश की राजधानी में घुसने नहीं दे रही है। 45 दिनों के अंदर 70 किसान शहीद हो चुके हैं। 16 घंटे में एक किसान दम तोड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के पास पूंजीपतियों और गुजरात, मध्यप्रदेश के किसानों से बात करने के लिए समय है, लेकिन दिल्ली में विरोध कर रहे किसानों से चर्चा करने के लिए समय नहीं है। किसी मंत्री के पास समय नहीं है कि मृत हुए किसानों के परिजन से जाकर बात करे।
श्रीनिवास ने कहा, हम लोग देश के अन्नदाता के साथ खड़े हैं। भारतीय युवा कांग्रेस कश्मीर से कन्याकुमारी के सभी जिलों से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर आएंगे। दिल्ली में इस मिट्टी से देश का नक्शा बनाएंगे। बाद में ये मिट्टी प्रधानमंत्री मोदी को देंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में हम आज भी किसानों के साथ हैं। जबतक सरकार काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती हमारी लड़ाई जारी रहेगी।