{"_id":"697655b7bba3277aa8067f99","slug":"increasing-voter-turnout-shows-people-s-trust-in-ec-growing-stronger-bjp-chief-nitin-nabin-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन बोले- राज्यों में बढ़ रही मतदाताओं की भागीदारी, चुनाव आयोग पर बढ़ा जनता का भरोसा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन बोले- राज्यों में बढ़ रही मतदाताओं की भागीदारी, चुनाव आयोग पर बढ़ा जनता का भरोसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार
BJP: भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन ने चुनाव आयोग के निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि बढ़ती मतदाता भागीदारी यह दर्शाती है कि लोगों का आयोग और मतदान प्रक्रिया पर भरोसा मजबूत हो रहा है। नए भाजपा प्रमुख ने अपने संबोधन में क्या कहा, पढ़िए-
भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन
- फोटो : एक्स/भाजपा
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन नवीन ने रविवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) के निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बढ़ती मतदाता भागीदारी यह स्पष्ट संकेत है कि लोग मतदान प्रक्रिया और चुनाव आयोग दोनों पर अधिक भरोसा करने लगे हैं।
सामूहिक प्रयासों में योगदान दें युवा: नितिन नवीन
नवीन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और युवाओं, खासकर युवा मतदाताओं की लोकतंत्र में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने का लक्ष्य तभी हासिल कर सकता है, जब युवा सामूहिक प्रयासों में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, राजनीतिक दल अलग हो सकते हैं, विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन युवाओं के लिए थीम 'देश पहले और सामूहिक प्रयास' होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: शिवसेना UBT ने चिपकाए अपने लापता चार पार्षदों के पोस्टर, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की
मतपेटी और ईवीएम पर क्या बोले नवीन?
'चुनाव आयोग ने किए सकारात्मक बदलाव'
नवीन ने कहा कि पिछले कई वर्षों में चुनाव आयोग ने कई 'सकारात्मक बदलाव' किए हैं और अपनी कार्यप्रणाली को नई दिशा दी है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग समय-समय पर सभी आवश्यक कार्य करता है, जिसमें मतदाता सूची की शुद्धिकरण जैसी जिम्मेदारियां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: आजादी के बाद इन 10 जिलों से लोगों को पहली बार पद्म पुरस्कार, 84 जिलों का होगा प्रतिनिधित्व
'95 करोड़ मतदाताओं से मतदान कराना बड़ी उपलब्धि'
उन्होंने कहा, सोचने वाली बात है कि देश में लगभग 95 करोड़ मतदाता एक ही समय में अपने मत का प्रयोग करते हैं, जो कई देशों की संयुक्त जनसंख्या से अधिक है। इतने बड़े मतदाता समूह के लिए चुनाव कराना और पूरी पारदर्शिता बनाए रखना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
भाजपा प्रमुख ने कहा कि आज कई राज्यों में बढ़ती मतदाता भागीदारी यह स्पष्ट संकेत है कि लोगों का मतदान प्रक्रिया और चुनाव आयोग दोनों पर भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।
Trending Videos
सामूहिक प्रयासों में योगदान दें युवा: नितिन नवीन
नवीन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और युवाओं, खासकर युवा मतदाताओं की लोकतंत्र में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने का लक्ष्य तभी हासिल कर सकता है, जब युवा सामूहिक प्रयासों में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, राजनीतिक दल अलग हो सकते हैं, विचार अलग हो सकते हैं, लेकिन युवाओं के लिए थीम 'देश पहले और सामूहिक प्रयास' होना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: शिवसेना UBT ने चिपकाए अपने लापता चार पार्षदों के पोस्टर, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की
मतपेटी और ईवीएम पर क्या बोले नवीन?
- भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि पहले मतपेटी में वोट डालने के बाद यह चिंता रहती थी कि पेटी कहां गई।
- उन्होंने कहा कि आज देश इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल युग में है, जहां वोट डालते ही स्पष्ट हो जाता है कि वोट किसे दिया गया।
- यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग की पूर्ण पारदर्शिता को दर्शाती है।
'चुनाव आयोग ने किए सकारात्मक बदलाव'
नवीन ने कहा कि पिछले कई वर्षों में चुनाव आयोग ने कई 'सकारात्मक बदलाव' किए हैं और अपनी कार्यप्रणाली को नई दिशा दी है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग समय-समय पर सभी आवश्यक कार्य करता है, जिसमें मतदाता सूची की शुद्धिकरण जैसी जिम्मेदारियां भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: आजादी के बाद इन 10 जिलों से लोगों को पहली बार पद्म पुरस्कार, 84 जिलों का होगा प्रतिनिधित्व
'95 करोड़ मतदाताओं से मतदान कराना बड़ी उपलब्धि'
उन्होंने कहा, सोचने वाली बात है कि देश में लगभग 95 करोड़ मतदाता एक ही समय में अपने मत का प्रयोग करते हैं, जो कई देशों की संयुक्त जनसंख्या से अधिक है। इतने बड़े मतदाता समूह के लिए चुनाव कराना और पूरी पारदर्शिता बनाए रखना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
भाजपा प्रमुख ने कहा कि आज कई राज्यों में बढ़ती मतदाता भागीदारी यह स्पष्ट संकेत है कि लोगों का मतदान प्रक्रिया और चुनाव आयोग दोनों पर भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन