सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   india bangladesh ties dhaka suspend visa service usman hadi killing mob lynching hindu man explained points

Bangladesh: भारत-बांग्लादेश संबंध खराब दौर में, ढाका ने बंद की वीजा सेवाएं; 10 बिंदुओं में जानिए पूरा विवाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 23 Dec 2025 11:19 AM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा को लेकर अब भारत में भी गुस्सा फूट पड़ा है। देशभर में कई स्थानों पर बांग्लादेश विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच भारत-बांग्लादेश के संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत के बाद अब बांग्लादेश ने भी अपनी वीजा सेवाएं बंद करने का एलान कर दिया है। 

india bangladesh ties dhaka suspend visa service usman hadi killing mob lynching hindu man explained points
बांग्लादेश में उपद्रव - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही भारत-बांग्लादेश संबंध खराब दौर से गुजर रहे हैं। बीते दिनों कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद से दोनों देशों के संबंधों में और तनाव आ गया है। अब स्थिति ये हो गई है कि बांग्लादेश ने भारत में वीजा सेवाएं निलंबित करने का एलान कर दिया है। इससे पहले विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए भारत ने भी चटगांव में भारतीय मिशन की सेवाएं बर्खास्त करने का फैसला किया था। तो आइए जानते हैं कि कैसे भारत और बांग्लादेश के संबंध बिगड़ रहे हैं और इस पूरे विवाद की वजह क्या है।
Trending Videos


भारत विरोधी उस्मान हादी की हत्या से भड़की हिंसा
बांग्लादेश में बीते दिनों भारत विरोधी और शेख हसीना सरकार विरोधी नेता उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई। कट्टरपंथियों का आरोप है कि उस्मान हादी के हत्यारे भागकर भारत चले गए हैं और वहां छिपे हैं। हालांकि बांग्लादेश की सरकार का ही कहना है कि संदिग्ध आरोपियों के भारत भागने के सबूत नहीं हैं। भारत ने भी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि कट्टरपंथियों को उस्मान हादी की हत्या से भारत विरोध का मौका मिल गया है। इससे बांग्लादेश में अराजकता का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भारतीय मिशन के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुए। जिसके बाद भारतीय अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए भारत ने चटगांव में अपने मिशन की सेवाएं निलंबित करने का फैसला किया है।  



हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या
उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसी दौरान बीते हफ्ते मयमनसिंह इलाके में एक हिंदू युवक की ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और बाद में उसके शव को आग लगा दी गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म को लेकर चिंता जताई है। भारत सरकार ने भी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। 

 

india bangladesh ties dhaka suspend visa service usman hadi killing mob lynching hindu man explained points
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस। - फोटो : ANI
मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका मिलाया फोन
बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार किस तरह दबाव में है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मदद के लिए मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका फोन मिलाया है। मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को करीब आधा घंटे तक अमेरिका के दक्षिण और मध्य एशिया के विशेष दूत सर्जियो गोर से फोन पर बात की। इस बातचीत में मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका को विश्वास दिलाया कि वहां आम चुनाव समय पर यानी 12 फरवरी को ही होंगे। दरअसल बांग्लादेश में जारी हिंसा और अराजकता के चलते वहां अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर आशंका पैदा हो गई है। हालांकि मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका को विश्वास दिलाया है कि चुनाव समय पर ही होंगे।

ये भी पढ़ें- Bangladesh: उस्मान हादी की हत्या से बांग्लादेश में क्यों आया उबाल? यूएन भी बढ़ती हिंसा को लेकर परेशान
 

india bangladesh ties dhaka suspend visa service usman hadi killing mob lynching hindu man explained points
बांग्लादेश विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश ने बंद की वीजा सेवाएं
भारत और बांग्लादेश के संबंध अब इस दौर में पहुंच गए हैं कि विरोध प्रदर्शनों के चलते बांग्लादेश ने भारत में अपनी वीजा सेवाएं बंद करने का एलान कर दिया है। इससे पहले भारत की सरकार ने भी बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते चटगांव में अपनी वीजा सेवाएं बंद करने की घोषणा की थी। भारत ने गंभीर सुरक्षा चिंताओं के चलते यह फैसला लिया, लेकिन माना जा रहा है कि बांग्लादेश ने सिर्फ बदले की भावना से वीजा सेवाएं बंद करने का फैसला किया है क्योंकि भारत में सुरक्षा व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

अंतरिम सरकार को कट्टरपंथियों की धमकी
उस्मान हादी की हत्या के बाद उसके संगठन इंकलाब मोर्चा ने मोहम्मद यूनुस सरकार को धमकी दी है कि अगर हादी के हत्यारों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया तो वे अंतरिम सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए अभियान चलाएंगे। इंकलाब मोर्चा की मांग है कि हादी की हत्या के मामले में तेजी से सुनवाई करने और इसमें शेख हसीना की पार्टी की संलिप्तता की जांच करने की मांग की है। 

देशभर में बांग्लादेश के खिलाफ उबाल
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा और हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग के खिलाफ देशभर में गुस्सा और नाराजगी है। यही वजह है कि दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, सूरत, पटना समेत देश के कई शहरों में लोग बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंक रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद ने आज बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन का एलान किया है, जिसके चलते उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया समन
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त को समन भेजा है। यह समन नई दिल्ली में बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर कथित विरोध प्रदर्शन को लेकर जारी किया गया है। 
 

india bangladesh ties dhaka suspend visa service usman hadi killing mob lynching hindu man explained points
शेख हसीना के निर्वासन के बाद से ही बांग्लादेश में भारत विरोधी लहर तेज होती दिख रही है। - फोटो : ANI
शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस पर साधा निशाना
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अराजकता और हिंसा के लिए मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। शेख हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस सरकार कट्टरपंथियों को बढ़ावा दे रही है और ऐसा करके वह बांग्लादेश की विश्वसनीयता और क्षेत्रीय स्थिरता को खतरे में डाल रही है। शेख हसीना ने दावा किया कि कट्टरपंथी बांग्लादेश की विदेश नीति को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में एक विधायी सरकार होगी तो दोनों देशों के संबंध फिर से बेहतर होंगे। 

ये भी पढ़ें- Bangladesh: 'बांग्लादेश में समय पर ही होंगे आम चुनाव', सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस ने अमेरिका को दी जानकारी

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों का विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में जारी हिंसा और डर के माहौल के खिलाफ अब अल्पसंख्यक भी सड़कों पर उतर आए हैं। राजधानी ढाका में अल्पसंख्यक संगठनों और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है। 

मीडिया संस्थानों को डराया जा रहा
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा मीडिया संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है। उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसक भीड़ ने देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों के कार्यालयों में आगजनी और तोड़फोड़ की थी। इसे बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा मीडिया संस्थानों को चुप कराने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed