India-Belarus: 'दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाईयों पर', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले बेलारूस के विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक ने कहा कि हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। यूएन में सुधार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत का समर्थन करते हैं। बेलारूस ने भी पूर्ण सदस्यता के लिए ब्रिक्स में आवेदन किया।
विस्तार
#WATCH | On his meeting with EAM Dr S Jaishankar, Belarusian Foreign Minister Sergei Aleinik says "We had a very comprehensive discussion on the whole range of issues related to our bilateral agenda. We made an assessment of our friendly relationship which has existed since the… pic.twitter.com/KVMBDbPTZC
— ANI (@ANI) March 13, 2024
हम भी होना चाहते हैं ब्रिक्स में शामिल- सर्गेई एलेनिक
बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक ने कहा कि पिछले 30 वर्षों में अब तक हमारे बीच 28 द्विपक्षीय समझौते हुए। हमने एससीओ के साथ-साथ ब्रिक्स में भी अपने सहयोग पर चर्चा की और हमने एससीओ में पूर्ण सदस्यता के लिए हमारे आवेदन में दिए गए भारतीय समर्थन के लिए अपनी सराहना व्यक्त की। हम एससीओ के भीतर सहयोग से संबंधित सभी मुद्दों पर अपनी परामर्श प्रक्रिया जारी रखने पर सहमत हुए और हमने ब्रिक्स पर बात की क्योंकि बेलारूस ने भी पूर्ण सदस्यता के लिए ब्रिक्स में आवेदन किया था।
#WATCH | On his meeting with EAM Dr S Jaishankar, Belarusian Foreign Minister Sergei Aleinik says "We also touched upon our cooperation in SCO as well as BRICS and we expressed our appreciation for Indian support extended to our application to the full-fledged membership in… pic.twitter.com/prq2RSjQ9K
— ANI (@ANI) March 13, 2024
यूएन में बदलाव समय की मांग, भारत को हमारा समर्थन- सर्गेई
संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर बेलारूस के विदेश मंत्री सर्गेई एलेनिक ने कहा कि हमने इस मुद्दे पर भी चर्चा की और हम आश्वस्त हैं कि यूएनएससी सुधारों को सुविधाजनक बनाया जाना चाहिए। यह एक लंबे समय तक चलने वाला मुद्दा है, जिस पर संयुक्त राष्ट्र के भीतर चर्चा की जा रही है। आज दुनिया नाजुक दौर से गुजर रही है। इसलिए सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता है। हमने महासभा के 78वें सत्र के दौरान भी अपनी बात रखी थी और महासभा के 78वें सत्र के दौरान अपने आधिकारिक बयान में हमने यह स्पष्ट कर दिया था कि हम ऐसा करेंगे। सुरक्षा परिषद में भारत के शामिल होने का हम समर्थन करेंगे।
#WATCH | On the UNSC reforms, Belarusian Foreign Minister Sergei Aleinik says "...We also discussed this issue and we are convinced that UNSC reforms should be facilitated. It is a long-lasting issue which is being discussed within the UN, taking into account the very fragile… pic.twitter.com/pRvbWCb7jj
— ANI (@ANI) March 13, 2024