{"_id":"666dedef9d40ddf5c80b00f3","slug":"india-bloc-s-ls-poll-victory-historic-modi-became-pm-only-due-to-allies-support-tn-cm-2024-06-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: एमके स्टालिन बोले- इंडिया ब्लॉक की लोकसभा में ऐतिहासिक जीत, नीतीश-नायडू के समर्थन से ही मोदी बने PM","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: एमके स्टालिन बोले- इंडिया ब्लॉक की लोकसभा में ऐतिहासिक जीत, नीतीश-नायडू के समर्थन से ही मोदी बने PM
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, कोयंबटूर
Published by: विशांत श्रीवास्तव
Updated Sun, 16 Jun 2024 01:09 AM IST
सार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के कारण ही सरकार बनाने में कामयाब हो सके हैं। भाजपा को अपने दम पर सरकार नहीं बना सकी है, यह नरेंद्र मोदी की हार है।
विज्ञापन
स्टालिन
- फोटो : pti
विज्ञापन
विस्तार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत ऐतिहासिक थी, क्योंकि जनता ने भाजपा को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं दिया है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल मुख्यमंत्रियों एन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन के कारण प्रधानमंत्री बन सके हैं।
Trending Videos
'नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के बिना भाजपा कहां जाएगी?'
स्टालिन ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी की हार है कि उन्हें सरकार बनाने के लिए सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। डीएमके के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि आप मुझे बताइए कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के समर्थन के बिना भाजपा कहां होगी। स्टालिन मुपेरम विझा(Mupperum Vizha) में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, जो कि लोकसभा चुनाव में राज्य में डीएमके की जीत के जश्न को मनाने के लिए आयोजित हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन ने तमिलनाडु में सभी 39 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसको लेकर स्टालिन ने कहा कि यह हमारे लिए साधारण विजय नहीं है बल्कि यह ऐतिहासिक जीत है। यह हमारे कठिन परिश्रम और एकता की जीत है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार अपनी मर्जी से सब कुछ नहीं कर पाएगी। स्टालिन ने आगे कहा कि भाजपा ने 400 पार का दावा किया था लेकिन वह केवल 240 सीटों पर ही जीत दर्ज की है।
‘राहुल भाई के प्यार को मैं भूल नहीं सकता हूं’
मुख्यमंत्री ने कोयंबटूर में राहुल गांधी के दिए हुए उपहार को याद करते हुए कहा, "मैं भाई राहुल गांधी के बरसाए गए प्यार और स्नेह को कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने मुझे मिठाई का एक डिब्बा दिया और मोदी द्वारा राज्य का आठ बार दौरा करने के बाद बताई गई कहानी को समाप्त किया।"