सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Indigo flight issue crisis Hubballi online reception wedding disruption flight cancellation

इंडिगो ने बिगाड़ा प्लान: देशभर से मेहमान आए, पर दूल्हा-दुल्हन ही नहीं पहुंचे; पार्टी में ऐसे दर्ज हुई मौजूदगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 05 Dec 2025 03:48 PM IST
सार

Indigo Flight Issue: कर्नाटक के हुब्बल्ली में एक नवविवाहित कपल को इंडिगो की फ्लाइट गड़बड़ी के कारण अपनी ही रिसेप्शन ऑनलाइन अटेंड करनी पड़ी। मेघा क्षीरसागर और संगम दास समय पर नहीं पहुंच सके क्योंकि उनकी फ्लाइट लगातार देरी के बाद कैंसिल हो गई।

विज्ञापन
Indigo flight issue crisis Hubballi online reception wedding disruption flight cancellation
इंडिगो फ्लाइट - फोटो : X/@IndiGo6E
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक के हुब्बल्ली में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां एक नवविवाहित कपल अपनी ही शादी की रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सका। इंडिगो की फ्लाइट्स में आई भारी गड़बड़ी ने दूल्हा-दुल्हन के रिसेप्शन को पूरी तरह बिगाड़ दिया और आखिर में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह में शामिल होना पड़ा।

Trending Videos


मेघा क्षीरसागर और संगम दास का रिसेप्शन तीन दिसंबर को तय था। लेकिन क्रू संकट की वजह से देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स में आई बाधा के कारण दोनों समय पर हुब्बल्ली नहीं पहुंच सके। फ्लाइट लगातार देरी से चल रही थी और आखिरकार चार बजे सुबह कैंसिल कर दी गई। इससे कपल को मजबूरन ऑनलाइन ही रिसेप्शन में जुड़ना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्लाइट कैंसिलेशन से बदला पूरा प्लान
दूल्हा-दुल्हन ने भुवनेश्वर-बंगलूरू-हुब्बल्ली रूट की टिकट बुक की थी। वहीं रिश्तेदारों ने भुवनेश्वर मुंबई हुब्बल्ली रूट चुना था। लेकिन दो दिसंबर की सुबह नौ बजे से लेकर तीन दिसंबर सुबह तक कई फ्लाइट्स में लगातार देर होती रही और फिर रद्द हो गईं। इससे कपल के पास रिसेप्शन में पहुंचने का कोई रास्ता नहीं बचा।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया अकाउंट खंगालकर कर अमेरिका दे रहा वीजा, सख्त नियमों पर जयशंकर बोले- ये उनका अधिकार

फिर हुआ ऑनलाइन रिसेप्शन
दुल्हन के पिता अनिल कुमार क्षीरसागर ने स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए तत्काल एक बड़ा स्क्रीन अरेंज किया और कपल को ऑनलाइन रिसेप्शन में शामिल कराया। उन्होंने मेहमानों का स्वागत किया और बताया कि इतने प्रयासों के बावजूद फ्लाइट रद्द होना बड़ा झटका था। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे हालात में यात्रियों की मदद के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

मेहमानों की मौजूदगी और परिवार की दुविधा
रिसेप्शन के लिए देशभर से मेहमान पहुंचे थे। मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बागलकोट, दावणगेरे और बेलगावी से। अचानक फ्लाइट रद्द होने से परिवार पर बड़ा दबाव आ गया। मेजबान तनाव में थे, क्योंकि मेहमानों को निराश नहीं करना था। ऐसे में ऑनलाइन रिसेप्शन ही एकमात्र विकल्प बचा।

ऑनलाइन हुई रस्में, माता-पिता ने निभाई जिम्मेदारी
हुब्बल्ली के गुजरात भवन में हुई रिसेप्शन में दुल्हन के माता-पिता ने नवविवाहित जोड़े की जगह पर सभी रस्में निभाईं। वहीं भुवनेश्वर में सजे-धजे कपल ने ऑनलाइन उपस्थित होकर मेहमानों का अभिवादन किया। टेक्नोलॉजी की मदद से रिसेप्शन जरूर पूरा हुआ, लेकिन यह दिन हमेशा कपल के लिए यादगार और अनोखा रहेगा।


अन्य वीडियो- 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article