सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   India cancels Visa Services for Canada until next order amid Diplomatic Turmoil Justin Trudeau news and update

निज्जर हत्या मामला: कनाडा में भारतीय वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित, अगले आदेश तक लागू रहेगा फैसला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 21 Sep 2023 03:22 PM IST
सार

इस नोटिस को लेकर काफी देर तक असमंजस की स्थिति भी बनी। दरअसल,  कनाडाई लोगों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच करने के लिए भारत की ओर से नियुक्त एक निजी एजेंसी ने गुरुवार को परिचालन कारणों के कारण वीजा सेवाओं के निलंबन को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक नोट डाला। इसे कुछ घंटों के भीतर ही वापस ले लिया गया। इसके बाद फिर इसे दोबारा ऑनलाइन डाला गया।

विज्ञापन
India cancels Visa Services for Canada until next order amid Diplomatic Turmoil Justin Trudeau news and update
एस.जयशंकर, मेलानी जॉली - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हालिया बयान ने दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया है। कनाडा की तरफ से भारत जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी किए जाने के भारत ने खालिस्तान समर्थकों के खतरे के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की थी। इस बीच गुरुवार को कनाडा में  भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने परिचालन कारणों से कुछ समय के लिए इस सुविधा को निलंबित कर दिया। बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि ऑपरेशन कारणों से तत्काल प्रभाव से यानी 21 सितंबर 2023 से कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।
Trending Videos




काफी देर तक असमंजस की स्थिति भी बनी
इस नोटिस को लेकर काफी देर तक असमंजस की स्थिति भी बनी। दरअसल,  कनाडाई लोगों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच करने के लिए भारत की ओर से नियुक्त एक निजी एजेंसी ने गुरुवार को परिचालन कारणों के कारण वीजा सेवाओं के निलंबन को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक नोट डाला। इसे कुछ घंटों के भीतर ही वापस ले लिया गया। इसके बाद फिर इसे दोबारा ऑनलाइन डाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




वीजा जारी न कर पाने के पीछे क्या बताई गई वजह?
कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं के पोर्टल पर एक नोटिस प्रकाशित किया गया है। इसमें भारतीय मिशन्स को संबोधित करते हुए कहा गया कि परिचालन संबंधी कारणों से भारत का वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है। लोगों को अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर रखने के लिए कहा गया। 

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की धमकी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों और वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। 

भारतीयों के लिए जारी हुई थी ट्रैवल एडवाइजरी
कनाडा में हिंसात्मक गतिविधियों को देखते हुए वहां रहने वाले भारतीयों और देश में यात्रा करने वाले लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से क्षमा किए जाने वाले घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर विचार करने वाले लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है। कनाडा में हाल ही में भारत विरोधी एजेंडे के खिलाफ आवाज उठाने वाले भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाने वाले खतरे सामने आए हैं। ऐसे में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो कनाडा के ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं। 

इससे पहले, भारत में आतंकवादी घोषित गुरपतवंत पन्नू ने एक वीडियो जारी कर वहां रहने वाले भारतीयों को धमकी दी। उसने वीडियो में वहां रहने वाले हिंदुओं से कनाडा छोड़ने को कहा। वीडियो में पन्नू को यह कहते सुना जा सकता है कि इंडो-हिंदू कनाडा छोड़ो, भारत जाओ। उसने कहा कि जो लोग न केवल भारत का समर्थन करते हैं, बल्कि खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन कर रहे हैं। उन्हें तुरंत कनाडा छोड़ देना चाहिए। 

आतंकी पन्नू की धमकी और भारतीय विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है।  
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed