Indo-Pak Tension: 'दुश्मन हवा में ही ढेर', वायुसेना ने की पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मिराज को गिराने की पुष्टि
Indo-Pak Tension: सेना ने जानकारी दी कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक पाकिस्तानी मिराज लड़ाकू विमान को मार गिराया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।


विस्तार
भारत ने सोमवार को पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक पाकिस्तानी मिराज लड़ाकू विमान मार गिराया गया। भारतीय सेना की ओर से साझा किए गए एक वीडियो में उसका मलबा देखा जा सकता है। नई दिल्ली में आज भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी दी। मीडिया ब्रीफिंग में डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस मार्शल ए.के. भारती और डीजीएनओ वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद मौजूद थे।
आकाशे शत्रुन् जहि I
Destroy the Enemy in the Sky.#PahalgamTerrorAttack #OperationSindoor#JusticeServed #IndianArmy@IAF_MCC @indiannavy pic.twitter.com/vO28RS0IdEविज्ञापनविज्ञापन— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 12, 2025
यह ऑपरेशन भारत ने 7 मई को शुरू किया था। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में यह अभियान शुरू किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारतीय खुफिया एजेंसियों तो इस हमले के तार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की सेना से जुड़े हुए मिले थे।

एयर वाइस मार्शल ए. के. भारती ने कहा, हमारा लक्ष्य आतंकी थे, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों का साथ दिया और इसे अपनी लड़ाई बना ली। इसलिए पाकिस्तान को होने वाले नुकसान का वो खुद जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तान सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया। पाकिस्तानी सैन्य हमलों को एकीकृत वायु कमान और कंट्रोल ने नाकाम कर दिया।
उन्होंने कहा, भारत की युद्ध में आजमाई हुई प्रणाली ने समय की कसौटी पर खरा उतरते हुए दुश्मन का डटकर सामना किया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में बनी वायु रक्षा प्रणाली 'आकाश' ने इस ऑपरेशन में शानदार काम किया। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में सरकार की ओर से जारी किए गए बजट और नीतिगत मदद से इस तरह की ताकत तैयार हो पाई है।
ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: 'चीनी मिसाइल PL-15 का मलबा मिला है', एयर मार्शल ने किया पाकिस्तान के नापाक इरादों का खुलासा
ये भी पढ़ें: India-Pakistan Tension: सेना बोली- आतंकियों के अड्डों को तबाह करने में आकाश मिसाइल ने निभाई अहम भूमिका
एयर वाइस मार्शल ए.के. भारती ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए कई ड्रोन और मानवरहित लड़ाकू वाहनों (यूसीएवी) को भारत में ही बनाए गए सॉफ्ट और हार्ड किल टेक्नोलॉजी वाले काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह प्रशिक्षित वायु रक्षा कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक नाकाम किया।
संबंधित वीडियो-