{"_id":"67537003779984bd5402ad33","slug":"india-demands-strict-action-from-pakistan-against-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-2024-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"India-Pakistan: 'आतंकवाद पर दोगलापन छोड़े पाकिस्तान, भारत ने मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Pakistan: 'आतंकवाद पर दोगलापन छोड़े पाकिस्तान, भारत ने मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Sat, 07 Dec 2024 03:13 AM IST
सार
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यदि मसूद अजहर द्वारा बाहवलपुर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करने की खबर सही है तो पाकिस्तान का 'दोगलापन' सामने आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान हमेशा कहता रहा है कि अजहर उसके देश में नहीं है।
विज्ञापन
जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। भारत का यह बयान उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अजहर ने हाल ही में पाकिस्तान के बहावलपुर में एक सार्वजनिक सभा में भाषण दिया था।
Trending Videos
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यदि खबर सही है तो पाकिस्तान का 'दोगलापन' सामने आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान हमेशा कहता रहा है कि अजहर उसके देश में नहीं है। जायसवाल ने यह भी कहा कि अजहर 2019 के पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था और उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर न्याय के कटघरे में लाया जाए
विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है। हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए। पिछले महीने बहावलपुर में अजहर के एक जनसभा को संबोधित करने से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने यह टिप्पणी की।
अजहर के पाकिस्तान में न होने के दावे पर भी उठाया सवाल
जायसवाल ने पाकिस्तान के इस दावे पर भी सवाल उठाया कि अजहर पाकिस्तान में नहीं है। उन्होंने कहा, 'अजहर के पाकिस्तान में होने की बात से इनकार किया जा रहा था। अगर खबर (उसके ठिकाने की) सही है तो इससे पाकिस्तान का दोहरा रवैया उजागर होता है।'
जायसवाल ने कहा कि मसूद अजहर भारत के खिलाफ सीमा पार से आतंकवादी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
वर्ष 2022 में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कथित तौर पर कहा था कि अजहर अफगानिस्तान भाग गया है।
1999 में भारत ने रिहा किया था अजहर
भारत ने 1999 में अपहृत इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 (आईसी814) के बंधकों को रिहा करने के बदले अजहर को रिहा किया था। अजहर को 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले और 2016 के पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है। पिछले कुछ वर्षों से भारत पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहता रहा है।