{"_id":"64377438dae0b1fae70023b5","slug":"india-foreign-minister-s-jaishankar-said-relation-with-uganda-very-important-2023-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"S.Jaishankar: युगांडा के साथ रिश्ते बेहद अहम, बताया क्यों खास रहा उनका दौरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
S.Jaishankar: युगांडा के साथ रिश्ते बेहद अहम, बताया क्यों खास रहा उनका दौरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 13 Apr 2023 08:57 AM IST
सार
विदेश मंत्री ने कहा कि युगांडा दौरे में जो इवेंट अहम रहे, उनमें एक नेशनल फोरेंसिक साइंट यूनिवर्सिटी के कैंपस का उद्घाटन और दूसरा सोलर वाटर पंप प्रोजेक्ट के निर्माण की शुरुआत रही, जिससे युगांडा के 20 जिलों के करीब 5 लाख लोगों को पानी मिलेगा।
विज्ञापन
पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल में 'फेस्टिवल ऑफ थिंकर्स समिट' में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को ही युगांडा का दौरा पूरा किया है। गुरुवार को एक पॉडकास्ट में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच भविष्य में सहयोग, खासकर भारत और युगांडा के बीच बेहद अहम होगा। डॉ. एस.जयशंकर ने कहा कि भारत, युगांडा के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है।
Trending Videos
बताया क्यों अहम रहा ये दौरा
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि जब मैं दो दिन पहले कंपाला आया तो मेरी मुलाकात राष्ट्रपति मुसेवेनी से हुई। इसके बाद विदेशी मंत्री, रक्षा मंत्री और वाणिज्यिक मंत्री से भी मुलाकात की। इनके अलावा जल संसाधन मंत्री और कई अन्य लोगों से भी मुलाकात हुई। पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि युगांडा दौरे में जो इवेंट अहम रहे, उनमें एक नेशनल फोरेंसिक साइंट यूनिवर्सिटी के कैंपस का उद्घाटन और दूसरा सोलर वाटर पंप प्रोजेक्ट के निर्माण की शुरुआत रही, जिससे युगांडा के 20 जिलों के करीब 5 लाख लोगों को पानी मिलेगा। बता दें कि भारत की नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का कैंपस युगांडा के जिंजा में खोला जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एस. जयशंकर ने कहा कि युगांडा में खोले जा रहे नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के कैंपस में बिहेवियर साइंस, साइबर सिक्टोरिटी, डिजिटल फोरेंसिक और अलाइड साइंस जैसे कोर्स कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन कोर्स से युगांडा और अफ्रीका के लोगों को काफी फायदा होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि साल 2015 में राष्ट्रपति मुसेवेनी ने भारत अफ्रीका फोरम समिट के लिए भारत का दौरा किया था। इसके बाद साल 2018 में प्रधानमंत्री मोदी कंपाला के दौरे पर आए थे।
बता दें कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर 10 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक युगांडा के दौरे पर रहे। फिलहाल वह मोजांबिक के दौरे पर हैं। किसी भी विदेश मंत्री का यह पहला मोजांबिक दौरा है। युगांडा दौरे पर विदेश मंत्री ने भारतवंशियों से भी मुलाकात की। अफ्रीकी देशों में भारत के प्रभाव को बढ़ाने के लिहाज से विदेश मंत्री का यह दौरा अहम है।